करियर बनाम लैगसी 10 साल पहले, सीना और अंडरटेकर के बीच एक मैच को किसी भी जगह और किसी भी पे-पर-व्यू में बेचा जा सकता था। हालांकि, अब इन दोनों के बीच एक एक कमज़ोर मैच काफी निराशाजनक है। रैसलमेनिया 34 में एक खराब मैच देने के बाद इन दोनों के बीच एक री-मैच हो सकता है। काफी लोग इन दोनों के बीच एक करियर बनाम करियर मैच देखना पसंद करेंगे, लेकिन यह सही नही होगा क्योंकि इनमें से एक का करियर को पहले ही खत्म हो चुका है। इसलिए इन दोनों के मैच को एक करियर बनाम लैगेसी मैच बना देना चहिए, जिसमें अगर सीना हारते हैं तो वो कंपनी को छोड़ देंगे और अगर टेकर हारते हैं तो वो एक और हार का सामना करेंगे।
Edited by Staff Editor