एक हील टर्न
सीना का रैसलमेनिया 34 के मैच कार्ड में आने के लिए स्ट्रगल करना एक अच्छी स्टोरी लाइन थी, जिसे गलत तरीके से खत्म किया गया। WWE उन्हें ऐसा दिखाना चाहती है कि वह अब वैसे नहीं रहे जैसे वह पहले थे। काफी सारे मैच हारने के बाद सीना अपना हील रिटर्न कर सकते हैं जिसका इंतजार फैंस पिछले 10 सालों से कर रहे थे। रैसलमेनिया 34 में अंडरटेकर से आने के बाद सीना को एक बेबीफेस की तरह लाना गलत होगा। एक हील टर्न से इस समय सीना प्रोफेशनल रैसलिंग में बड़ा प्रभाव ला सकते हैं। लेखक- एवरन्द्रन अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor