इस साल WWE ने जहां कामयाबी के कई रास्ते बनाये तो वहीं वहीं उनसे कई गलतियां भी हुई जिनसे शो के क्वालिटी पर असर पड़ा। अभी साल 2018 खत्म होने में समय है और कंपनी के पास ढेरों पीपीवी बचे है जिससे वो कई चीजों को सुधार सकते हैं।
साल 2018 में अब तक WWE ने ऐसे कई फैसले लिए हैं जिन्हें दर्शकों ने पसंद किया और उनकी वो चाल सही साबित हुई। यहां पर हम साल 2018 में अबतक WWE द्वारा उठाए ऐसे ही कुछ फैसलों के बारे में बात करेंगे।
#1 रॉयल रम्बल में दर्शकों के पसंदीदा स्टार की जीत
2018 के रॉयल रम्बल को इस दशक के सबसे अच्छे रॉयल रम्बल में गिना जाता है। इस इवेंट की बुकिंग बेहद शानदार थी और इसमें कई हैरान करने वाले लम्हें हमे देखने मिले। इसकी सबसे खास बात ये थी कि यहां दर्शकों को उनकी पसंद का स्टार रम्बल जीतते देखने मिला।
यहां पर शिंस्के नाकामुरा का रॉयल रम्बल जीतने का जिक्र इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इसके पहले के रम्बल के नतीजे इतने खास नहीं थे। किसी दूसरे प्रमोशन से आये स्टार द्वारा रम्बल जीतना अपने आप मे बड़ी बात थी।