5 चीजें जो WWE ने साल 2018 में अब तक सही किया

इस साल WWE ने जहां कामयाबी के कई रास्ते बनाये तो वहीं वहीं उनसे कई गलतियां भी हुई जिनसे शो के क्वालिटी पर असर पड़ा। अभी साल 2018 खत्म होने में समय है और कंपनी के पास ढेरों पीपीवी बचे है जिससे वो कई चीजों को सुधार सकते हैं।

साल 2018 में अब तक WWE ने ऐसे कई फैसले लिए हैं जिन्हें दर्शकों ने पसंद किया और उनकी वो चाल सही साबित हुई। यहां पर हम साल 2018 में अबतक WWE द्वारा उठाए ऐसे ही कुछ फैसलों के बारे में बात करेंगे।

#1 रॉयल रम्बल में दर्शकों के पसंदीदा स्टार की जीत

2018 के रॉयल रम्बल को इस दशक के सबसे अच्छे रॉयल रम्बल में गिना जाता है। इस इवेंट की बुकिंग बेहद शानदार थी और इसमें कई हैरान करने वाले लम्हें हमे देखने मिले। इसकी सबसे खास बात ये थी कि यहां दर्शकों को उनकी पसंद का स्टार रम्बल जीतते देखने मिला।

यहां पर शिंस्के नाकामुरा का रॉयल रम्बल जीतने का जिक्र इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इसके पहले के रम्बल के नतीजे इतने खास नहीं थे। किसी दूसरे प्रमोशन से आये स्टार द्वारा रम्बल जीतना अपने आप मे बड़ी बात थी।

#2 NXT पर धावा न बोलना

NXT की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। भले ही इसके जरिए युवा और नए स्टार्स शो से जुड़ते हैं लेकिन इसे डेवलपमेंटल ब्रैंड कहना गलती होगी। ट्रिपल एच के इस पीले ब्रैंड में कई बेहतरीन मैच देखने मिल चुके हैं।

ये सब संभव नहीं होता अगर मुख्य रोस्टर्स के स्टार्स इस ब्रैंड को रैड करने करने का विचार झुकला नहीं देते। इन स्टार्स ने NXT के साथ भरपूर समय बिताया है। NXT के कई स्टार्स खुद ट्रिपल एच की खोज थे और WWE ने उन्हें उभरने का समय दिया।

#3 IC चैंपियनशिप की अहमियत वापस लौटी

IC टाइटल WWE इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण खिताबों में से एक है। इस खिताब को स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, द रॉक और रिकी स्टीमबोट जैसे कई महान जैसे कई महान स्टार्स अपने नाम कर चुके हैं। इसके साथ उनके कई यादगार खिताबी दौर रह चुके हैं।

लेकिन पिछले कुछ सालों से इस खिताब को लेकर सही बुकिंग नहीं हो रही थी जिसकी वजह से इसके स्तर में गिरावट देखी गयी। लेकिन इस साल WWE ने इसकी ओर ध्यान दिया और इसे लेकर कई दिलचस्प बुकिंग किये जिसे दर्शकों ने पसंद किया। यूनिवर्सल चैंपियनशिप की अनुपस्थिति में ये खिताब खास बन गया। इसमें सैथ रॉलिंस, द मिज़ और डॉल्फ ज़िगलर का बड़ा योगदान है।

#4 स्मैकडाउन लाइव की बुकिंग

WWE के 'B' शो के नाम से मशहूर, स्मैकडाउन लाइव का स्तर कंपनी ने पिछले कुछ सालों में काफी नीचे गिरा दिया था। लेकिन फिर 2016 में हुए ब्रैंड के विभाजन के बाद WWE इसकी ओर बारीकी से नज़र देने लगी। लेकिन 2017 में इसकी खराब बुकिंग के बाद 2018 में कंपनी ने इसपर सुधार किया।

नए स्टार्स के साथ साथ पूरे शो में काफी बदलाव किए गए। रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा, एजे स्टाइल्स, समोआ जो जैसे कई नामी रैसलर्स इसका हिस्सा हैं और उन्होंने इस ब्रैंड को इसकी खोई हुई पहचान वापस दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच और असुका जैसी महिला स्टार्स का भी इसमें अहम योगदान है।

#5 रॉ को नया वर्ल्ड चैंपियन देना

साल 2018 में रॉ की स्थिति स्मैकडाउन की तुलना में बिल्कुल उल्टी रही। जहां स्मैकडाउन लाइव की शानदार बुकिंग देखने मिली तो वहीं तीन घन्टे तक चलने वाले रॉ की बुकिंग फीकी रही। इसके पीछे मुख्य वजह यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की गैरमौजूदगी थी।

अगर इस एक साल में ये खिताब किसी और के पास होता तो शायद परिस्थिति थोड़ी अलग होती। इसलिए इस साल समरस्लैम में रोमन रेंस को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनते देख दर्शकों ने राहत की सांस ली। आखिर कार इसके बाद दर्शकों ने रोमन रेंस को अपने नए चैंपियन के रूप में स्वीकार किया।

लेखक: एवर्णड्रेन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी