#2 NXT पर धावा न बोलना
NXT की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। भले ही इसके जरिए युवा और नए स्टार्स शो से जुड़ते हैं लेकिन इसे डेवलपमेंटल ब्रैंड कहना गलती होगी। ट्रिपल एच के इस पीले ब्रैंड में कई बेहतरीन मैच देखने मिल चुके हैं।
ये सब संभव नहीं होता अगर मुख्य रोस्टर्स के स्टार्स इस ब्रैंड को रैड करने करने का विचार झुकला नहीं देते। इन स्टार्स ने NXT के साथ भरपूर समय बिताया है। NXT के कई स्टार्स खुद ट्रिपल एच की खोज थे और WWE ने उन्हें उभरने का समय दिया।
Edited by Staff Editor