#3 IC चैंपियनशिप की अहमियत वापस लौटी
IC टाइटल WWE इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण खिताबों में से एक है। इस खिताब को स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, द रॉक और रिकी स्टीमबोट जैसे कई महान जैसे कई महान स्टार्स अपने नाम कर चुके हैं। इसके साथ उनके कई यादगार खिताबी दौर रह चुके हैं।
लेकिन पिछले कुछ सालों से इस खिताब को लेकर सही बुकिंग नहीं हो रही थी जिसकी वजह से इसके स्तर में गिरावट देखी गयी। लेकिन इस साल WWE ने इसकी ओर ध्यान दिया और इसे लेकर कई दिलचस्प बुकिंग किये जिसे दर्शकों ने पसंद किया। यूनिवर्सल चैंपियनशिप की अनुपस्थिति में ये खिताब खास बन गया। इसमें सैथ रॉलिंस, द मिज़ और डॉल्फ ज़िगलर का बड़ा योगदान है।
Edited by Staff Editor