#4 स्मैकडाउन लाइव की बुकिंग
WWE के 'B' शो के नाम से मशहूर, स्मैकडाउन लाइव का स्तर कंपनी ने पिछले कुछ सालों में काफी नीचे गिरा दिया था। लेकिन फिर 2016 में हुए ब्रैंड के विभाजन के बाद WWE इसकी ओर बारीकी से नज़र देने लगी। लेकिन 2017 में इसकी खराब बुकिंग के बाद 2018 में कंपनी ने इसपर सुधार किया।
नए स्टार्स के साथ साथ पूरे शो में काफी बदलाव किए गए। रैंडी ऑर्टन, शिंस्के नाकामुरा, एजे स्टाइल्स, समोआ जो जैसे कई नामी रैसलर्स इसका हिस्सा हैं और उन्होंने इस ब्रैंड को इसकी खोई हुई पहचान वापस दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच और असुका जैसी महिला स्टार्स का भी इसमें अहम योगदान है।
Edited by Staff Editor