#5 रॉ को नया वर्ल्ड चैंपियन देना
साल 2018 में रॉ की स्थिति स्मैकडाउन की तुलना में बिल्कुल उल्टी रही। जहां स्मैकडाउन लाइव की शानदार बुकिंग देखने मिली तो वहीं तीन घन्टे तक चलने वाले रॉ की बुकिंग फीकी रही। इसके पीछे मुख्य वजह यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की गैरमौजूदगी थी।
अगर इस एक साल में ये खिताब किसी और के पास होता तो शायद परिस्थिति थोड़ी अलग होती। इसलिए इस साल समरस्लैम में रोमन रेंस को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनते देख दर्शकों ने राहत की सांस ली। आखिर कार इसके बाद दर्शकों ने रोमन रेंस को अपने नए चैंपियन के रूप में स्वीकार किया।
लेखक: एवर्णड्रेन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor