#2 रैसलर्स के कद और वजन को लेकर झूठ
रैस्लिंग की दुनिया में दिखने में ताकतवर रैसलर्स की मान होती है, जो चींखते हुए दर्शकों के सामने प्रदर्शन कर सकें। लेकिन उन्हें ताकत के साथ साथ थोड़ी और चीज़ की ज़रूरत होती है। यहाँ पर हम नॉन रैस्लिंग स्किल्स के बात नहीं कर रहे, हालांकि वो भी ज़रूरी है। बड़े रैसलर्स जो अपनी बातों से भी दर्शकों का मनोरंजन करें, ऐसे रैसलर्स का मिलना मुश्किल है। इसके अलावा हमने कई बार छोटे रैसलर्स को बाज़ी मारते हुए देखा है। सभी जानते हैं कि विंस जाइंट रैसलर्स को कितना पसंद करते हैं। लेकिन अगर WWE में केवल जाइंट ही भरे जाते तो WWE कबका इतिहास बन गया होता। इसलिए WWE को बचाने के लिए रैसलर्स आएं जिनके पास अच्छा करैक्टर है, व्यक्तिव है और वें जाइंट नहीं है। इसलिए WWE इन रैसलर्स को हमेशा बड़ा कर के दिखती है। जैसे जॉन सीना की उंचाई है 6 फ़ीट लेकिन उन्हें अक्सर 6"1' या 6"2' बताई जाती है और उनका वजन 250 पाउंड बताया जाता है, जिसपर विश्वास करना मुश्किल है।