#3 चोटें
जो भी कहता है कि रैस्लिंग बनावटी होता है, उसे ये पढ़वाएं। रैसलर्स जैसा मूव इस्तेमाल करते हैं, उसका उद्देश किसी को चोट पहुंचाना नहीं होता, लेकिन अक्सर हम जैसा सोचते हैं, वैसा नहीं होता। एटिट्यूड एरा से रुथलेस्स अग्रेशन एरा और आजतक जिसने भी रैस्लिंग को ध्यान से देखा है, उसे मालुम है की स्टील चेयर, पाइलड्राइवर्स और हार्डकोर मैचेस का क्या परिणाम होता है। दर्शकों की मांग होती है, मनोरंजन। लेकिन इस मोरंजन के लिए रैसलर्स को बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। गहरी चोट, हृदय रोग, गले में चोट हमे मनोरंजन की याद दिलाते हैं।
Edited by Staff Editor