#5 रैसलर्स की असलियत छुपाई
स्टोरीलाइन के तहत आपको कुछ अलग दिखाया जाता है और रैसलर्स की असल ज़िन्दगी में कुछ अलग होता है। क्यूबेक के इवान कोलॉफ् को आँख की पट्टी पहने हुए रीजनल सर्किट में आइरिशमैन दिखाया गया था और बाद में WWE में उन्हें "द रशियन बेयर" बताया गया। यहाँ तक की फ्लोरिडा की लाना को WWE में लम्बे समय तक रुसी बताया गया। लेकिन सबसे लम्बा झूठ था मोहम्मद हसन का, उन्हें इतालियन-अमेरिकन कहा गया, लेकिन वें न्यूयॉर्क के हैं। लेखक: सुधीर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor