WWE के 5 पूर्व रैसलर जिन्हें फैंस अभी भी रिंग में देखना पसंद करेंगे

Barrett performing his finisher

WWE एक ऐसी जगह है जहां टैलेंट की कमी नहीं है। पिछले कई दशकों से हमें रोस्टर पर लगातार नए टैलेंट देखने को मिल रहे हैं फिर चाहे वह NXT से आए हों या फिर इंडिपेंडेंट सर्किट से। वर्तमान समय में हमें ब्रायन केंड्रिक, द हार्डी बॉयज़ जैसे दिग्गज रोस्टर पर देखने को मिल रहे हैं जो कि फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं और फैंस उनका काफी शानदार तरीके से स्वागत कर रहे हैं। प्रो-रैसलिंग की दुनिया में WWE के अलावा NJPW, ROH और इम्पैक्ट जैसे प्रोमोशन्स हैं और ऐसे में सभी की नज़रें एक दूसरे के टैलेंट पर होती है। WWE के कई टैलेंटेड परफॉर्मर अब WWE छोड़कर इन प्रोमोशन्स में शामिल हो गए हैं। लेकिन अगर ये परफॉर्मर WWE में वापस आते हैं तो फैंस इनका बाहें फैला कर स्वागत करेंगे।

Ad

वैड बैरेट

नेक्सस लीडर के रुप से लेकर 'बैड न्यूज बैरेट' की गिमिक में वैड बैरेट ने काफी प्रभावित किया है। WWE ने बाद में उन्हें कंपनी से निकाल दिया। रिंग स्किल्स से लेकर वैड बैरेट माइक पर भी काफी शानदार थे। उनके पास सब कुछ था लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हो सके, लेकिन अगर अाज वह WWE में वापसी करते हैं तो फैंस उन्हें देखना जरूर पसंद करेंगे।

जॉन मॉरिसन

Morrison performing his finisher
Ad

जॉन मॉरिसन ने अपनी परफॉर्मेंस से WWE और लूचा अंडरग्राउंड में काफी नाम बनाया है। उनका यूनिक स्टाइल और स्टाइलिश मूव्स उन्हें खास बनाते हैं। हाल ही में उनकी WWE में वापसी करने की अफवाहों ने तेजी पकड़ी थी। जॉन मॉरिसन WWE के बाद लूचा अंडरग्राउंड, TNA और बाकी इंडिपेंडेंट प्रोमोशन्स में नज़र आ चुके हैं। वह हील और बेबीफेस दोनों के रुप में काफी शानदार रहे हैं। अपने WWE करियर में उन्होंने तीन बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की।

ऑस्टिन एरीज

The Belt Collector
Ad

ऑस्टिन एरीज जब WWE में आए थे तो उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने शिंस्के नाकामुरा, नेविल के साथ कई शानदार मुकाबले दिए। फैंस उन्हें काफी पसंद करते थे। ऑस्टिन एरीज का कपंनी से जाना काफी चौंकाने वाला था। इसके बाद उन्होंने ROH में वापसी की और इस साल इम्पैक्ट रैसलिंग में दिखाई दिए। अगर ऑस्टिन एरीज WWE में फिर से वापसी करते हैं तो यह काफी शानदार होगा।

कोडी रोड्स

Cody is a former ROH World Champion
Ad

WWE से जाने के बाद कोडी रोड्स ने इंडिपेंडेंट सर्किट पर काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस बिजनेस में इस समय वह सबसे शानदार एक्ट कर रहे हैं। साल 2016 में कोडी रोड्स WWE से रिलीज कर दिए गए थे। इसके बाद उन्होंने इंम्पैक्ट, ROH, और पीडब्यलूजी जैसे प्रमोशन्स में काम किया। वर्तमान में वह अपने करियर के सबसे अच्छे समय में हैं। अगर इस समय वह WWE में वापसी करते हैं तो फैंस उन्हें जरूर चीयर्स करेंगे।

सीएम पंक

Punk switched over to the world of MMA
Ad

इस बात की संभावना काफी कम ही है कि सीएम पंक WWE में वापसी करें लेकिन हम किसी भी संभावना को इंकार नहीं कर सकते हैं। प्रो-रैसलिंग के बिजनेस में सीएम पंक ने अपना एक अलग नाम बनाया है। WWE में उनकी चैंट आज भी सुनाई देने को मिलती है। फैंस सीएम पंक को WWE में देखना चाहते हैं। अगर वह WWE में वापसी करते हैं फैंस उनका बाहें फैला कर स्वागत करेंगे। सीएम पंक 9 जून 2018 को वह UFC 225 पर माइक जैक्सन के साथ मुकाबला करते नज़र आएंगे। लेखक: आलेख, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications