जॉन सीना ने अपने करियर में कुछ बहुत अच्छे तो कुछ बेहद बुरे निर्णय लिए हैं। हम यहाँ पर उनकी उपलब्धियों की ही बात करेंगे, क्योंकि उन्होंने बहुत कुछ अचीव किया है। वो इतनी स्टार पावर रखते हैं कि अगर आपने उन्हें हरा दिया तो ये समझा जाता है जैसे आपने वर्ल्ड चैंपियनशिप ही जीत ली। जब लोग मेन इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हों तो सबसे अच्छे को हराना ही सबसे बेहतर चॉइस होगी, और इन 5 केसेस में ये बात बिल्कुल सही लगती है। आइए जानते हैं कि कौन हैं वो 5 रैसलर्स:
#1 डेनियल ब्रायन
2013 में जब डेनियल ब्रायन ऊचाइयों कि तरफ बढ़ रहे थे, उस वक़्त उन्हें अच्छे कॉम्पिटिशन की ज़रुरत थी, और ठीक उसी वक़्त समरस्लैम पर जॉन सीना को भी अपने WWE चैंपियनशिप के लिए एक अप्पोनेंट चाहिए था। उस वक़्त उन्हें ये चॉइस दी गई कि वो अपना अप्पोनेंट खुद चुन सकते थे, और उन्होंने चुना ब्रायन को।
इस मैच का बिल्डअप इतना अच्छा था कि लोग इस फाइट को देखना चाहते थे। इस फिउड को और बेहतर बनाया डेनियल ने, जब उन्होंने एक प्रोमो कट के दौरान सीना को एक रैसलर की पैरोडी कह डाला। इस बात की चर्चा काफी वक़्त तक रही क्योंकि सीना एक ऐसे रैसलर हैं, जो उस वक़्त एक भी मैच नहीं हार रहे थे। इस मैच में दोनों ने एक दूसरे को अच्छा कम्पीटीशन दिया और ये मैच लोगों की यादों में आज भी ताज़ा होगा।
#2 सीएम पंक
सीएम पंक का मेन इवेंट स्टेटस तब आया जब 6 साल पहले उन्होंने WWE पर एक ज़बरदस्त पाइपबॉम्ब ड्राप किया था, और ये बताया था कि कम्पनी में क्या गलत है। इसका अंत हमें 2011 के मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू पर एक मैच के रूप में देखने को मिला। पंक और सीना ने इस मैच को बड़े ही सही तरीके से पेश किया। इस मैच में सीना इसलिए पंक के विरोध में थे, क्योंकि ये वही कम्पनी है जिसमें रह कर उन्होंने अपना करियर सँवारा हैं, और ये कम्पनी उनके लिए बहुत मायने रखती है। अब चूँकि उस वक़्त वो ही ब्रैंड का चेहरा थे, तो सारा प्रेशर, सारा ज़ोर उनके ही कन्धों पर था, ना कि रैंडी ऑर्टन या ट्रिपल एच।
#3 एजे स्टाइल्स
2016 में जब एजे स्टाइल्स ने अपनी एंट्री की, तो ये लगा कि ये तो WWE में नए हैं, और ये भला कैसे इतने बड़े लेवल पर कम्पीट कर सकेंगे। अब एक वक़्त गुज़र जाने के बाद हमें ये बताने की ज़रुरत नहीं हैं कि स्टाइल्स ने किस तरह से जॉन सीना को टेस्ट किया है। उन्होंने पिछले एक साल में जिस तरह से सीना को पटखनी दी है वो उनके इस क्लेम को पुख्ता करती है कि अब वो एक ऐसा चेहरा हैं, जो इस पूरी प्लेस को रन करते हैं। ये कहानी अपने आप एकदम ढर्रे पर आ गई, क्योंकि एक तरफ जहाँ एजे. स्टाइल्स लगातार रैसलिंग कर रहे थे, तो वहीं सीना अब धीरे धीरे एक पार्ट टाइम रैसलर बन रहे थे। स्टाइल्स ने सीना को समरस्लैम पर एकदम क्लीन तरीके से हराया, और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है।
#4 केविन ओवंस
केविन ओवन्स ने जब 2015 में सीना को कंफ्रन्ट किया तब किसी ने उन्हें सीरियसली नहीं लिया था, लेकिन इसके एक महीने के अंदर ही कैविन ने सबको मजबूर कर दिया कि वो उन्हें सुने, और इसकी वजह थी उनका इन रिंग और ऑन मिक परफॉरमेंस।
ओवन्स ने बैटलग्राउंड पर सीना को क्लियर डिफीट दी थी, जिसकी वजह से उनका रुतबा WWE में काफी बढ़ गया था। इसके पीछे कि असल कहानी ये है कि ओवन्स के सुपुत्र सीना के फैन हैं, और ओवन्स का सीना को हराना टीवी पर एक अच्छी स्टोरीलाइन बन सकती थी।
#5 रॉब वैन डैम
इस रैसलर में इतनी ताकत थी कि वो हाई-फ्लाईंग मूव्स में जैफ हार्डी को चुनोती दे सकते थे, लेकिन शायद WWE ने इनमें वो बात नहीं समझी या यूँ कहें कि इनपर विश्वास नहीं किया, और इस वजह से वो कभी उस मुकाम पर नहीं पहुँच सके जिसके वो हकदार थे। हालांकि इन सबके बावजूद इन्होने 2006 में अपना मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश किया था, ताकि वो जॉन सीना के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ सके। उस वक़्त लोग सीना को हेट करते थे और इसकी पराकाष्ठा थी वन नाईट स्टैंड पे-पर-व्यू जहाँ लोग ये तक कह रहे थे, और पोस्टर्स भी लाए थे जिनपर लिखा था कि अगर सीना जीते तो वो वहाँ बवाल मचा देंगे।
लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अमित शुक्ला