#1 डेनियल ब्रायन
2013 में जब डेनियल ब्रायन ऊचाइयों कि तरफ बढ़ रहे थे, उस वक़्त उन्हें अच्छे कॉम्पिटिशन की ज़रुरत थी, और ठीक उसी वक़्त समरस्लैम पर जॉन सीना को भी अपने WWE चैंपियनशिप के लिए एक अप्पोनेंट चाहिए था। उस वक़्त उन्हें ये चॉइस दी गई कि वो अपना अप्पोनेंट खुद चुन सकते थे, और उन्होंने चुना ब्रायन को।
इस मैच का बिल्डअप इतना अच्छा था कि लोग इस फाइट को देखना चाहते थे। इस फिउड को और बेहतर बनाया डेनियल ने, जब उन्होंने एक प्रोमो कट के दौरान सीना को एक रैसलर की पैरोडी कह डाला। इस बात की चर्चा काफी वक़्त तक रही क्योंकि सीना एक ऐसे रैसलर हैं, जो उस वक़्त एक भी मैच नहीं हार रहे थे। इस मैच में दोनों ने एक दूसरे को अच्छा कम्पीटीशन दिया और ये मैच लोगों की यादों में आज भी ताज़ा होगा।
Edited by Staff Editor