#3 एजे स्टाइल्स
2016 में जब एजे स्टाइल्स ने अपनी एंट्री की, तो ये लगा कि ये तो WWE में नए हैं, और ये भला कैसे इतने बड़े लेवल पर कम्पीट कर सकेंगे। अब एक वक़्त गुज़र जाने के बाद हमें ये बताने की ज़रुरत नहीं हैं कि स्टाइल्स ने किस तरह से जॉन सीना को टेस्ट किया है। उन्होंने पिछले एक साल में जिस तरह से सीना को पटखनी दी है वो उनके इस क्लेम को पुख्ता करती है कि अब वो एक ऐसा चेहरा हैं, जो इस पूरी प्लेस को रन करते हैं। ये कहानी अपने आप एकदम ढर्रे पर आ गई, क्योंकि एक तरफ जहाँ एजे. स्टाइल्स लगातार रैसलिंग कर रहे थे, तो वहीं सीना अब धीरे धीरे एक पार्ट टाइम रैसलर बन रहे थे। स्टाइल्स ने सीना को समरस्लैम पर एकदम क्लीन तरीके से हराया, और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है।
Edited by Staff Editor