#4 केविन ओवंस
केविन ओवन्स ने जब 2015 में सीना को कंफ्रन्ट किया तब किसी ने उन्हें सीरियसली नहीं लिया था, लेकिन इसके एक महीने के अंदर ही कैविन ने सबको मजबूर कर दिया कि वो उन्हें सुने, और इसकी वजह थी उनका इन रिंग और ऑन मिक परफॉरमेंस।
ओवन्स ने बैटलग्राउंड पर सीना को क्लियर डिफीट दी थी, जिसकी वजह से उनका रुतबा WWE में काफी बढ़ गया था। इसके पीछे कि असल कहानी ये है कि ओवन्स के सुपुत्र सीना के फैन हैं, और ओवन्स का सीना को हराना टीवी पर एक अच्छी स्टोरीलाइन बन सकती थी।
Edited by Staff Editor