#5 रॉब वैन डैम
Ad
इस रैसलर में इतनी ताकत थी कि वो हाई-फ्लाईंग मूव्स में जैफ हार्डी को चुनोती दे सकते थे, लेकिन शायद WWE ने इनमें वो बात नहीं समझी या यूँ कहें कि इनपर विश्वास नहीं किया, और इस वजह से वो कभी उस मुकाम पर नहीं पहुँच सके जिसके वो हकदार थे। हालांकि इन सबके बावजूद इन्होने 2006 में अपना मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस कैश किया था, ताकि वो जॉन सीना के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ सके। उस वक़्त लोग सीना को हेट करते थे और इसकी पराकाष्ठा थी वन नाईट स्टैंड पे-पर-व्यू जहाँ लोग ये तक कह रहे थे, और पोस्टर्स भी लाए थे जिनपर लिखा था कि अगर सीना जीते तो वो वहाँ बवाल मचा देंगे।
लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor