WrestleMania 33 के बाद होने वाले SmackDown से जुड़ी 5 उम्मीदें

rise of nakamura

रैसलमेनिया के बाद होने वाले रॉ कार्यक्रम की उसी तरह से प्रतिक्षा होती है, जैसे रैसलमेनिया की। सभी दर्शक इस बात के लिए उत्सुक होते हैं कि सबसे बड़े फाइट कार्यक्रम के बाद अब किसके बीच दुश्मनी पैदा होगी। हालांकि, इस साल रॉ अपने ब्लू ब्रैंड पार्टनर स्मैकडाउन लाइव के साथ मंच साझा करने जा रहा है। ये WWE फैंस के लिए अच्छी ख़बर है, क्योंकि रैसलमेनिया के लिए लोग दुनिया के हर कौने से देखने आते हैं। सभी फैंस के लिए ये एक तरह से रैसलमेनिया हफ्ता बन गया है। अब प्रशंसक हैं, तो उम्मीदें होना लाज़मी है। आइए, आपको बताते हैं रैसलमेनिया से पहले होने वाले स्मैकडाउन से जुड़ी 5 उम्मीदें।

नाकामुरा को बढ़ते हुए देखना

कई दर्शक इस स्टार के लिए दिल थामकर बैठे हैं। शिंशुके नाकामुरा को अब पुरे एक साल NXT ब्रैंड में हो चुका है। नाकामुरा को एक आम स्टार से ज्यादा ही ख्याति प्राप्त हो चुकी है। हालांकि, अभी ये देखना बाकी है कि नाकामुरा स्मैकडाउन लाइव के मेन रोस्टर में कैसा प्रदर्शन करते हैं? ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि नाकामुरा को सीथे अपर मिड कार्ड स्तर पर प्रवेश मिल जाए। पिछली गर्मियों में फिन बेलोर को भी इसी तरह से कार्यक्रम से जोड़ा गया था। इस शो से जोड़ने के लिए कुछ बदलान तो जरुर होंगे, ऐसा विशेषज्ञों का मानना है। विशेषज्ञों का मानना है कि NXT उन्हें सही मंच उपलब्ध करा रहा है, जिसमें वह अपनी पूरी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पा रहा हैं।

अच्छी भीड़ देखने को मिले

quieter crowd

रैसलमेनिया का हफ्ता प्रशंसकों के लिए काफी व्यस्त भरा समय रहता है। कार्यक्रम की शुरुआत हॉल ऑफ फेम से होगी, फिर शनिवार को NXT रविवार को रैसलमेनिया। रैसलमेनिया के अगले दिन सोमवार को रॉ और मंगलवार को स्मैकडाउन लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी बीच नीले रंग वाले स्मैक डाउन को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा। निःसंदेह रूप से दुनिया के हर कौने से आने वाले दर्शक कार्यक्रम में जोश बढ़ाने का काम करेंगे। एक हफ्ते का कार्यक्रम बहुत लंबा होता है। इस समय तक क्या दर्शक अपने जोश को बरकरार रख पाएंगे, ये बड़ा सवाल है। बस उम्मीद ये की जानी चाहिए की उस दिन अच्छी भीड़ देखने को मिले।

ख़िताबी विजेता बदल जाएगा

title change

खिताबों की बात करें, तो चाहे WWE चैम्पियनशिप हो, विमेंस चैम्पियनशिप हो, इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल हो या फिर टैग टीम टाइटल हो, सब दो हफ्ते के समय में दूसरे के हाथों में जाना निश्चित माना जा रहा है। ब्रैंड बंटवारे के बाद से ही ख़िताबों को बदलने की प्रक्रिया जारी है। इसी तरह का पहली घटना पिछले साल गर्मियों में हुई थी। बहुत से लोगों का ऐसा मानना है कि अशुका SD LIVE में ख़िताबी जंग के अगले दिन डेब्यू करने जा रही हैं। इसी वजह से ये माना जा रहा है कि अलेक्सा अपने ख़िताब को सिटरस बाउल के खिलाफ बचाने में कामयाब रहेंगी।

एजे का शुरुआती रूप देखने को मिले

styles face

रैसलमेनिया 33 में एजे मुख्य प्रतियोगी के रूप में हिस्सा लेने जा रहे हैं। हालांकि, ज्यादा लोग इस बात से ज्यादा उत्साहित नहीं हैं कि उनका मुकाबला शेन मेकमैहन से होने जा रहा है। बहुत से लोगों मैकमेहन एक बेबीफेस की तरह फाइट में नज़र आएंगे। इसलिए कुछ प्रशंसकों का मानना है कि एजे को अपने पुराने दिनों की तरह एक गोरे और लंब-चौड़े बेबीफेस की तरह रिंग में आना चाहिए। पिछले कुछ प्रोमो में नज़र डालें, तो ये इतना मुश्किल भी नहीं लगता। दोनों के बीच रिंग के अंदर दिलचस्प नजारा दिखने की पूरी उम्मीद है। कई प्रशंसक ये उम्मीद लगाए बैठे हैं कि एजे पुराने दिनों की तरह रिंग में आए और मेकमेहन की जमकर क्लास लें।

रॉ से अच्छा होना चाहिए better than raw

काफी समय से स्मैकडाउन लाइव सोमवार रात रॉ के लिए अच्छा मंच उपलब्ध करा रहा है। पर इसमें में भी कोई शक नहीं की कुछ हफ्ते ऐसे भी रहे हैं, जब फाइट देखकर कुछ खास मजा नहीं आया। पर इस नीले रंग के ब्रैंड से काफी उम्मीद बंधी हुई है कि रिंग में होने वाली फाइट के मजे को ये कम नहीं होने देगा। रैसलमेनिया के बीद भी दर्शक चाहेंगे कि उन्हें अच्छी फाइट ही देखने को मिले। साथ ही अपने सुपरस्टार को काफी समय तक देखने की उम्मीद भी प्रशंसक कर रहे होंगे। ये कहना गलत नहीं होगा कि एक दर्शक होने के नाते उम्मीद करना उनका हक़ है, और उन उम्मीदों को पूरा करना WWE का फर्ज।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications