अच्छी भीड़ देखने को मिले
रैसलमेनिया का हफ्ता प्रशंसकों के लिए काफी व्यस्त भरा समय रहता है। कार्यक्रम की शुरुआत हॉल ऑफ फेम से होगी, फिर शनिवार को NXT रविवार को रैसलमेनिया। रैसलमेनिया के अगले दिन सोमवार को रॉ और मंगलवार को स्मैकडाउन लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी बीच नीले रंग वाले स्मैक डाउन को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा। निःसंदेह रूप से दुनिया के हर कौने से आने वाले दर्शक कार्यक्रम में जोश बढ़ाने का काम करेंगे। एक हफ्ते का कार्यक्रम बहुत लंबा होता है। इस समय तक क्या दर्शक अपने जोश को बरकरार रख पाएंगे, ये बड़ा सवाल है। बस उम्मीद ये की जानी चाहिए की उस दिन अच्छी भीड़ देखने को मिले।
Edited by Staff Editor