ख़िताबी विजेता बदल जाएगा
खिताबों की बात करें, तो चाहे WWE चैम्पियनशिप हो, विमेंस चैम्पियनशिप हो, इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल हो या फिर टैग टीम टाइटल हो, सब दो हफ्ते के समय में दूसरे के हाथों में जाना निश्चित माना जा रहा है। ब्रैंड बंटवारे के बाद से ही ख़िताबों को बदलने की प्रक्रिया जारी है। इसी तरह का पहली घटना पिछले साल गर्मियों में हुई थी। बहुत से लोगों का ऐसा मानना है कि अशुका SD LIVE में ख़िताबी जंग के अगले दिन डेब्यू करने जा रही हैं। इसी वजह से ये माना जा रहा है कि अलेक्सा अपने ख़िताब को सिटरस बाउल के खिलाफ बचाने में कामयाब रहेंगी।
Edited by Staff Editor