रॉ से अच्छा होना चाहिए
काफी समय से स्मैकडाउन लाइव सोमवार रात रॉ के लिए अच्छा मंच उपलब्ध करा रहा है। पर इसमें में भी कोई शक नहीं की कुछ हफ्ते ऐसे भी रहे हैं, जब फाइट देखकर कुछ खास मजा नहीं आया। पर इस नीले रंग के ब्रैंड से काफी उम्मीद बंधी हुई है कि रिंग में होने वाली फाइट के मजे को ये कम नहीं होने देगा। रैसलमेनिया के बीद भी दर्शक चाहेंगे कि उन्हें अच्छी फाइट ही देखने को मिले। साथ ही अपने सुपरस्टार को काफी समय तक देखने की उम्मीद भी प्रशंसक कर रहे होंगे। ये कहना गलत नहीं होगा कि एक दर्शक होने के नाते उम्मीद करना उनका हक़ है, और उन उम्मीदों को पूरा करना WWE का फर्ज।
Edited by Staff Editor