कल होने वाली रॉ मे समोआ जो vs रोमन रेंस के बीच एक महामुकबाला होने वाला है. इस मैच के विनर को समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा। प्रदर्शन के हिसाब से यह दोनों ही स्टार्स एक दूसरे से कम नहीं है, लेकिन इसके बावजूद इन दोनों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि यह मैच किस तरफ जाएगा, इस बात के बारे में अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है। आइए बिना किसी देरी के नजर डालते हैं रोमन रेंस vs समोआ जो के बीच होने वाले मैच के 5 संभावित नतीजों पर:
# रोमन रेंस की क्लीन जीत
मौजूदा समय में अगर किसी सुपरस्टार ने सबसे दमदार प्रदर्शन किया है, तो वो रोमन रेंस ही हैं। इसी प्रदर्शन के दम पर वो लगातार तीन साल से रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं। हालांकि बात जब समोआ जो की आती है, तो रेंस का रिकॉर्ड इतना ख़ास नहीं है और वो आजतक रेंस को हरा नहीं पाए हैं। रेंस जब रॉ में जो के खिलाफ रिंग में उतरेंगे, तो उनका मकसद ना सिर्फ जो से अपना बदला लेने पर होगा, बल्कि वो दिखाना चाहेंगे कि सच में उन्हीं का यार्ड हैं।
# समोआ जो की क्लीन विक्ट्री
इस साल रॉयल रम्बल के बाद मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही समोआ जो ने शानदार काम किया है और उनका मेन रोस्टर में काफी जबरदस्त प्रकोप भी रहा है। इसके साथ ही जो के पक्ष में यह भी जाती है कि रेंस अबतक उन्हें हरा नहीं पाए हैं। जहां इस मैच में रेंस के ऊपर जो को हराने का दबाव होगा और वो इस बात का फायदा उठाते हुए इस मैच में के बार जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे और उसके बाद वो समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करना चाहेंगे।
# ब्रॉन स्ट्रोमैन का वापस आकर रेंस को हरवाना
पिछले साल हुए ड्राफ्ट के बाद से ही ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के सबसे बड़े पॉजिटिव बनकर आए हैं। मेन रोस्टर में उनके कहर से बचपना किसी के लिए आसान नहीं रहा है और इस बात को रोमन रेंस से बेहतर और कोई नहीं जनता होगा। ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी में जिस तरह से रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर हमला किया था, उसके बाद से स्ट्रोमैन अपना बदला लेने के लिए तड़प रहे होंगे। इस बात के चांस बहुत ज्यादा है कि वो कल होने वाली रॉ में आकर एक बार फिर रेंस और अपना शिकार बनाए और रेंस vs स्ट्रोमैन का मैच एक बार फिर समरस्लैम में देखने को मिल सकता है।
# ब्रॉन स्ट्रोमैन का आकर रेंस और जो के ऊपर हमला करना
ब्रॉन स्ट्रोमैन पहले भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अपने इरादे साफ़ कर चुके थे कि उन्हें भी चैंपियनशिप के लिए मौका चाहिए और अगर ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी में रेंस ने उनके ऊपर हमला नहीं किया होता, तो शायद नंबर 1 कंटेंडर के लिए इस समय वो भी लड़ रहे होते। ब्रॉन स्ट्रोमैन वापसी के बाद सीधे तौर पर रेंस और जो के ऊपर अटैक कर सकते हैं और इस बात का दावा कर सकते हैं कि उन्हें भी चैंपियनशिप के लिए मौका चाहिए। उस केस में या समरस्लैम में इन चारों सुपरस्टार्स के बीच फैटल 4 वे मैच देखने को मिल सकता है। या फिर रॉ के आने वाले एपिसोड्स में जो vs स्ट्रोमैन vs रेंस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हो और उसका विजेता नम्बर 1 कंटेंडर बने।
# ब्रॉक लैसनर/पॉल हेमन का रोमन रेंस की मदद करना
इस समय ब्रॉक लैसनर से पूछा जाए कि वो किस सुपरस्टार के साथ नहीं लड़ना चाहेंगे, तो निश्चित ही उनका जव्बा समोआ जो होगा। भले ही उन्होंने जो को चैंपियनशिप के लिए हराया हो, लेकिन वो इस बात से अच्छे से वाकिफ है कि जो ने उन्हें कितने हद तक पीछे धकेले रखा था। इसी वजह से जब रॉ में यह मैच चल रहा हो, तभी लैसनर का म्यूजिक बजे, या फिर पॉल हेमन आकर जो का ध्यान भटकाए और उसका फायदा उठाते हुए रोमन रेंस इस मैच को अपने नाम करे।