# समोआ जो की क्लीन विक्ट्री
इस साल रॉयल रम्बल के बाद मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही समोआ जो ने शानदार काम किया है और उनका मेन रोस्टर में काफी जबरदस्त प्रकोप भी रहा है। इसके साथ ही जो के पक्ष में यह भी जाती है कि रेंस अबतक उन्हें हरा नहीं पाए हैं। जहां इस मैच में रेंस के ऊपर जो को हराने का दबाव होगा और वो इस बात का फायदा उठाते हुए इस मैच में के बार जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे और उसके बाद वो समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor