# ब्रॉन स्ट्रोमैन का वापस आकर रेंस को हरवाना
पिछले साल हुए ड्राफ्ट के बाद से ही ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के सबसे बड़े पॉजिटिव बनकर आए हैं। मेन रोस्टर में उनके कहर से बचपना किसी के लिए आसान नहीं रहा है और इस बात को रोमन रेंस से बेहतर और कोई नहीं जनता होगा। ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी में जिस तरह से रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर हमला किया था, उसके बाद से स्ट्रोमैन अपना बदला लेने के लिए तड़प रहे होंगे। इस बात के चांस बहुत ज्यादा है कि वो कल होने वाली रॉ में आकर एक बार फिर रेंस और अपना शिकार बनाए और रेंस vs स्ट्रोमैन का मैच एक बार फिर समरस्लैम में देखने को मिल सकता है।
Edited by Staff Editor