# ब्रॉन स्ट्रोमैन का आकर रेंस और जो के ऊपर हमला करना
ब्रॉन स्ट्रोमैन पहले भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अपने इरादे साफ़ कर चुके थे कि उन्हें भी चैंपियनशिप के लिए मौका चाहिए और अगर ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी में रेंस ने उनके ऊपर हमला नहीं किया होता, तो शायद नंबर 1 कंटेंडर के लिए इस समय वो भी लड़ रहे होते। ब्रॉन स्ट्रोमैन वापसी के बाद सीधे तौर पर रेंस और जो के ऊपर अटैक कर सकते हैं और इस बात का दावा कर सकते हैं कि उन्हें भी चैंपियनशिप के लिए मौका चाहिए। उस केस में या समरस्लैम में इन चारों सुपरस्टार्स के बीच फैटल 4 वे मैच देखने को मिल सकता है। या फिर रॉ के आने वाले एपिसोड्स में जो vs स्ट्रोमैन vs रेंस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हो और उसका विजेता नम्बर 1 कंटेंडर बने।
Edited by Staff Editor