एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में अब चंद ही घंटे का समय बाकी है और हर साल की तरह इस साल भी इस पीपीवी से कुछ एक्सट्रीम एक्शन की उम्मीद होगी। WWE ने इस साल के पीपीवी के लिए सॉलिड मैच कार्ड बुक किया है। हालांकि सबकी नज़रें होगी मेन इवेंट में, जिसमें दांव पर होगा यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनने का मौका, जिसके लिए आमने सामने होंगे रॉ रोस्टर के 5 बड़े सुपरस्टार्स, रोमन रेंस, फिन बैलर , ब्रे वायट, समोआ जो और सैथ रॉलिंस। फैटल 5 वे मैच में तो इनमें से कोई एक ही जीतेगा, लेकिन यह कहना मुश्किल होगा कि इसमें कौनसा स्टार जीतेगा या कौनसा हारेगा। मैच के विजेता का फ़ैसला तो पीपीवी में पता चल जाएगा, लेकिन उससे पहले इस लिस्ट में नज़र डालेंगे इन सुपरस्टार्स के बारे में कुछ दिलचस्प फ़ैक्ट के बारे में।
1- ब्रे वायट
मेन रोस्टर में वायट फैमिली के लीडर के तौर पर शुरुआत करने वाले ब्रे वायट ने अपने करियर की शुरुआत नेक्सस के मेम्बर के तौर पर की थी। ब्रे वायट को WWE में विलन के रूप में ही देखा जाता है, लेकिन असल जिंदगी में उन्होंने शानदार इंसान होने की मिसाल पेश की है। पूर्व WWE सुपरस्टार जेटीजी ने अपनी बुक में वायट के साथ हुए एक बड़े इंसिडेंट का खुलासा किया कि वायट ने एक बार अपनी जान की परवाह ना करते हुए मुश्किल में फंसी कुछ लड़कियों की मदद की थी। वायट ने न सिर्फ उन्हें बचाया, बल्कि उन्होंने 911 नंबर पर कॉल किया, ताकि उनकी मदद की जा सके, उसके बाद वो उस जगह से चले गए, क्योंकि उस इंसिडेंट में मीडिया का दखल हो। यहाँ तक कि ब्रे वायट ने आजतक बैकस्टेज उसके बारे में चर्चा नहीं की।
2- समोआ जो
समोआ जो ने अपने करियर की शुरुआत अल्टिमेट प्रो रैसलिंग में की थी, जहां जॉन सीना के साथ उनका मैच हुआ था। उसके बाद वो रिंग ऑफ ऑनर में लड़ने के लिए गए और अंत में 2005 में उन्होंने TNA के साथ करार किया। समोआ जो को इस एरा का सबसे अच्छा प्रोफेशनल रैसलर कहा जाता है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस तमगे को सही साबित किया है। समोआ जो का WWE के साथ 2015 में शुरु हुआ, जब उन्होंने NXT में डैब्यू किया। जो की सफलता यहाँ भी जारी रही और इसी साल उन्होंने मेन रोस्टर में अपना डैब्यू किया। समोआ जो एक्सट्रीम रूल्स में फैटल 5 वे का हिस्सा होंगे, जिसे जीतकर वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका बना सके।
3- सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस का WWE में सफर काफी शानदार रहा है। 2005 में रैसलिंग करियर शुरू करने वाले रॉलिंस ने WWE के मेन रोस्टर में जगह 2012 में शील्ड के आर्किटेक्ट के तौर पर किया था। पिछले एक डेढ़ साल उनके लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा और इस बीच उन्हें करियर थ्रेटनिंग इंजरी भी हुई, लेकिन फिर भी रॉलिंस ने हार नहीं मानी और एक बार फिर रिंग में वापसी की। रॉलिंस ने हाल में सबसे बड़े स्टेज रैसलमेनिया 33 में अपने मेंटर ट्रिपल एच को नॉन सैंशन मैच में हराया, उसके बाद उन्होंने पेबैक पीपीवी में समोआ जो को भी हराया।
4- रोमन रेंस
WWE के इस समय के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस को कुछ साल पहले गिरफ्तार किया गया था, इसके अलावा पिछले साल उन्हें कंपनी की वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के कारण उन्हें एक महीने के लिए सस्पेंड किया गया था। हालांकि रेंस ने सारे ओड्स को पार पाते हुए अपने लिए नया मुकाम हासिल किया और कड़ी मेहनत और जज्बे के साथ इतनी सफलता हासिल की है। रोमन रेंस के करियर का सबसे बड़ी उपलब्धि इस साल रैसलमेनिया में अंडरटेकर को हराना था और उन्हें रिटायर करना।
5- फिन बैलर
काफी लंबे समय तक बैलर क्लब का हिस्सा बने रहने के बाद फिन बैलर को पहले यूनिवर्सल चैम्पियन बनते देखना अच्छा था, लेकिन सबसे ज्यादा दुख तब हुआ, जब उन्हें इंजर्ड होने के कारण उन्हें टाइटल ड्रॉप करना पड़ा। बैलर ने रैसलमेनिया के बाद मेन रोस्टर में वापसी और वो इस एक्सट्रीम रूल्स में दिखाना चाहेंगे कि वो इस प्रकार के मैच में क्या सकते हैं। जिसको यकीन ना हो, वो फिन बैलर का NJPW में सफर देख सकते हैं।