2- समोआ जो
समोआ जो ने अपने करियर की शुरुआत अल्टिमेट प्रो रैसलिंग में की थी, जहां जॉन सीना के साथ उनका मैच हुआ था। उसके बाद वो रिंग ऑफ ऑनर में लड़ने के लिए गए और अंत में 2005 में उन्होंने TNA के साथ करार किया। समोआ जो को इस एरा का सबसे अच्छा प्रोफेशनल रैसलर कहा जाता है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस तमगे को सही साबित किया है। समोआ जो का WWE के साथ 2015 में शुरु हुआ, जब उन्होंने NXT में डैब्यू किया। जो की सफलता यहाँ भी जारी रही और इसी साल उन्होंने मेन रोस्टर में अपना डैब्यू किया। समोआ जो एक्सट्रीम रूल्स में फैटल 5 वे का हिस्सा होंगे, जिसे जीतकर वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका बना सके।
Edited by Staff Editor