एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में बहुत ही कम समय बाकी है और इस लिस्ट में फैंस पीपीवी से संबंध रखने वाले 5 अफवाहें देख सकते हैं, या फिर यह सब चीज़ रॉ के आने वाले एपिसोड में भी दिख सकता है। अभी के लिए बहुत कयास लगाए जा रहे हैं और वैसे भी WWE कभी भी कुछ भी कर सकता है। तो बिना किसी देरी के आइए नज़र डालते हैं 5 अफवाहें जो फैंस को जाननी चाहिए।
1- पुरानी टीम का साथ आना
हार्डकोर फैंस यह चीज काफी समय से देखना चाहते हैं। जापान में दोस्त रहे फिन बैलर एक्सट्रीम रूल्स में फैटल 5 वे मैच में ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन की मदद से वो मैच जीतना चाहेंगे। बैलर पहले ही हेमन के साथ कहानी में आ चुके हैं और सच कह तो बीस्ट और डीमन के बीच मैच शानदार हो सकता है। बैलर अभी भी रॉ के बड़े स्टार है, लेकिन अभी उन्हें पहले जैसी सफलता नहीं मिली है। इसी वजह से बैलर क्लब की मदद से वो पाना चाहेंगे।
2- बैटल ऑफ भेहमोथ्स
इस समय ऐसा लग रहा है कि समोआ जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के लिए अगले विरोधी होंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन के चोटिल होने के बाद अब समाओ जो के जीत की ही आशंका लगाए जाने लगी है। निश्चित ही लैसनर और जो के बीच मैच एक ब्लॉकबस्टर मैच होगा और देखना होगा कि WWE रिंग के अंदर कैसे लड़ते हैं। जो का अभी चैम्पियन बनना मुश्किल है, लेकिन फिर भी वो लैसनर को चैलेंज जरूर करेंगे। इससे रॉलिंस और रेंस आसानी से किसी बड़े पीपीवी पर लैसनर से भीड़ सकते हैं।
3- 'ब्रोकन'
पिछले हफ्ते रॉ में देखना को मिला कि कैसे मैट हार्डी ने रिंग के अंदर गलतियाँ की और अभी उन्हें वो गिमिक चाहिए, जिसने उन्हें इम्पैक्ट रैसलिंग में पहचान दिलाई। उसकी पहली झलक इस साल देखने को मिल सकती है, जब हार्डी ब्रदर्स स्टीज केज से भाग जाए। इससे नई दर्शकों को भी इस गिमिक के बारे में पता चल जाएगा। इसके साथ ही उससे रॉ की रेटिंग भी बढ़ सकती है।
4- नए आईसी चैम्पियन
एक्सट्रीम रूल्स में बड़ी दिलचस्प शर्त रखी गई है कि अगर डीन एम्ब्रोज़ डिसक्वालिफ़ाए हो जाते हैं, तो वो टाइटल भी हार जाएंगे। अफवाहों की माने, तो उसी वज़ह से मैच में यह शर्त रखी गई है। मिज एक बेहतरीन आईसी चैम्पियन थे और WWE एक बार फिर उन्हें वो टाइटल देना चाहेगी। इस बात का अभी ऐलान नहीं हुआ है कि एम्ब्रोज़ की हार का कारण कौन होगा।
5- एक्सट्रीम रूल्स में बिग कैस का हील बनना
एंजो अमोरे के ऊपर लगातार रॉ में हमला हो रहा है और अफवाहों के हिसाब से बिग कैस ही वो हमला कर रहे हैं। अगर कैस हील बनते हैं, तो निश्चित ही कैस सिंगल स्टार के तौर डोमिनेटिंग बन सकते हैं। इसके साथ ही कर्ट एंगल को एक मैसेज आया था, यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो स्टेफनी मैकमैहन के लिए था? यह बात भी एक्सट्रीम रूल्स के बाद चर्चा में रहेगी।