WWE Extreme Rules 2017: 5 अफवाहें जो सबको जाननी चाहिए

doc-gallows-karl-anderson-finn-balor-1496565935-800

एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में बहुत ही कम समय बाकी है और इस लिस्ट में फैंस पीपीवी से संबंध रखने वाले 5 अफवाहें देख सकते हैं, या फिर यह सब चीज़ रॉ के आने वाले एपिसोड में भी दिख सकता है। अभी के लिए बहुत कयास लगाए जा रहे हैं और वैसे भी WWE कभी भी कुछ भी कर सकता है। तो बिना किसी देरी के आइए नज़र डालते हैं 5 अफवाहें जो फैंस को जाननी चाहिए।

Ad

1- पुरानी टीम का साथ आना

हार्डकोर फैंस यह चीज काफी समय से देखना चाहते हैं। जापान में दोस्त रहे फिन बैलर एक्सट्रीम रूल्स में फैटल 5 वे मैच में ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन की मदद से वो मैच जीतना चाहेंगे। बैलर पहले ही हेमन के साथ कहानी में आ चुके हैं और सच कह तो बीस्ट और डीमन के बीच मैच शानदार हो सकता है। बैलर अभी भी रॉ के बड़े स्टार है, लेकिन अभी उन्हें पहले जैसी सफलता नहीं मिली है। इसी वजह से बैलर क्लब की मदद से वो पाना चाहेंगे।

2- बैटल ऑफ भेहमोथ्स

raw-best-great-main-event-1496566409-800

इस समय ऐसा लग रहा है कि समोआ जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के लिए अगले विरोधी होंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन के चोटिल होने के बाद अब समाओ जो के जीत की ही आशंका लगाए जाने लगी है। निश्चित ही लैसनर और जो के बीच मैच एक ब्लॉकबस्टर मैच होगा और देखना होगा कि WWE रिंग के अंदर कैसे लड़ते हैं। जो का अभी चैम्पियन बनना मुश्किल है, लेकिन फिर भी वो लैसनर को चैलेंज जरूर करेंगे। इससे रॉलिंस और रेंस आसानी से किसी बड़े पीपीवी पर लैसनर से भीड़ सकते हैं।

3- 'ब्रोकन'

worst-botchtastic-match-1496567082-800

पिछले हफ्ते रॉ में देखना को मिला कि कैसे मैट हार्डी ने रिंग के अंदर गलतियाँ की और अभी उन्हें वो गिमिक चाहिए, जिसने उन्हें इम्पैक्ट रैसलिंग में पहचान दिलाई। उसकी पहली झलक इस साल देखने को मिल सकती है, जब हार्डी ब्रदर्स स्टीज केज से भाग जाए। इससे नई दर्शकों को भी इस गिमिक के बारे में पता चल जाएगा। इसके साथ ही उससे रॉ की रेटिंग भी बढ़ सकती है।

4- नए आईसी चैम्पियन

ambrose_miz_maryse-43054bb34e59ba5e4656e433e66c1688-1496568597-800

एक्सट्रीम रूल्स में बड़ी दिलचस्प शर्त रखी गई है कि अगर डीन एम्ब्रोज़ डिसक्वालिफ़ाए हो जाते हैं, तो वो टाइटल भी हार जाएंगे। अफवाहों की माने, तो उसी वज़ह से मैच में यह शर्त रखी गई है। मिज एक बेहतरीन आईसी चैम्पियन थे और WWE एक बार फिर उन्हें वो टाइटल देना चाहेगी। इस बात का अभी ऐलान नहीं हुआ है कि एम्ब्रोज़ की हार का कारण कौन होगा।

5- एक्सट्रीम रूल्स में बिग कैस का हील बनना

raw-best-enzo-corey-angle-1496568968-800

एंजो अमोरे के ऊपर लगातार रॉ में हमला हो रहा है और अफवाहों के हिसाब से बिग कैस ही वो हमला कर रहे हैं। अगर कैस हील बनते हैं, तो निश्चित ही कैस सिंगल स्टार के तौर डोमिनेटिंग बन सकते हैं। इसके साथ ही कर्ट एंगल को एक मैसेज आया था, यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो स्टेफनी मैकमैहन के लिए था? यह बात भी एक्सट्रीम रूल्स के बाद चर्चा में रहेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications