ऐसी चीजें जो एक्सट्रीम रूल्स में चर्चा का केंद्र बन सकती है
Advertisement
2- बैटल ऑफ भेहमोथ्स
इस समय ऐसा लग रहा है कि समोआ जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के लिए अगले विरोधी होंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन के चोटिल होने के बाद अब समाओ जो के जीत की ही आशंका लगाए जाने लगी है।
निश्चित ही लैसनर और जो के बीच मैच एक ब्लॉकबस्टर मैच होगा और देखना होगा कि WWE रिंग के अंदर कैसे लड़ते हैं। जो का अभी चैम्पियन बनना मुश्किल है, लेकिन फिर भी वो लैसनर को चैलेंज जरूर करेंगे। इससे रॉलिंस और रेंस आसानी से किसी बड़े पीपीवी पर लैसनर से भीड़ सकते हैं।