4- नए आईसी चैम्पियन
एक्सट्रीम रूल्स में बड़ी दिलचस्प शर्त रखी गई है कि अगर डीन एम्ब्रोज़ डिसक्वालिफ़ाए हो जाते हैं, तो वो टाइटल भी हार जाएंगे। अफवाहों की माने, तो उसी वज़ह से मैच में यह शर्त रखी गई है। मिज एक बेहतरीन आईसी चैम्पियन थे और WWE एक बार फिर उन्हें वो टाइटल देना चाहेगी। इस बात का अभी ऐलान नहीं हुआ है कि एम्ब्रोज़ की हार का कारण कौन होगा।
Edited by Staff Editor