साल 2018 के WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी को ध्यान में रखते हुए ढेर सारे शर्त और नियम लागू किये जा सकते हैं। कई मैच की पहले से घोषणा हो चुकी है तो वहीं कुछ मैच की बुकिंग की जाएगी।
अबतक 15 जुलाई को होने वाले पीपीवी में केवल दो मैच की शर्त तय की गई है जिसमें एलैक्सा ब्लिस बनाम नाया जैक्स के बीच एक्सट्रीम रूल्स मैच होगा तो वहीं डॉल्फ ज़िगलर और सैथ रॉलिंस के बीच आयरनमैन मैच होगा। लेकिन इसके पहले भी इस पीपीवी में करीब 4 से 5 मैच में शर्त देखी गयी है।
साल 2009 में एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी की शुरुआत हुई थी और तब से दर्शकों को एक से बढ़कर एक खतरनाक मैच देखने मिले हैं। जैसे-जैसे मैच में नए नए शर्त लगाए जाते हैं वैसे ही इसमें ज्यादा से ज्यादा हथियार भी इस्तेमाल किये जाते हैं। यहां पर हम ऐसे ही एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में इस्तेमाल किये गए 5 सबसे खतरनाक हथियार का जिक्र करेंगे।
#5 फ्लेमिंग टेबल
डेनियल ब्रायन ने रैसलमेनिया 30 में द अथॉरिटी के रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम किया जिसके तुरंत बाद उन्हें उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर केन ने चुनौती दी। केन ने अपने पुराने टैग टीम साथी को तीन टॉम्बस्टोन दे दिए जिसके बाद एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में उनके बीच मैच बुक किया गया।
इस मैच को ट्रक के फोर्कलिफ्ट से डेनियल ब्रायन के शानदार हेडबट के लिए जाना जाता है। लेकिन इस मैच में एक घटना ऐसी है जिसे देखकर दर्शक हैरान रह गए। टेबल पर आग लगाकर डेनियल ब्रायन ने उसके ऊपर केन को फेंक दिया।
#4 स्लेजहैमर
ट्रिपल एच 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन है और उनकी देखरेख में NXT ब्रैंड बड़ा हो रहा है। 2013 के एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के स्टील केज में उनका सामना ब्रॉक लैसनर से हुआ जहां उन्होंने रिंग के कोने में उन्होंने स्लेजहैमर छुपा रखी थी। उन्होंने इसका इस्तेमाल बीस्ट को चोट पहुंचाने के इरादे से की।
लेकिन इसके उलट ब्रॉक लैसनर ने हैमर से हंटर के जबड़े पर हमला कर दिया और फिर उन्हें F5 देते हुए जीत दर्ज किया।
#3 लैडर
एक दशक पहले की तुलना में आज के दर्शकों ने ढेर सारे लैडर मैच देखें है। इस वजह से किसी एक वन ऑन वन लैडर मैच को चुनना मुश्किल है। लेकिन साल 2009 के एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी जेफ हार्डी और एज ने उम्मीद से बढ़कर काम किया।
इस मैच के कई लम्हें खास थे लेकिन एक जगह जेफ हार्डी ने लैडर को रस्सियों के सहारे उलटा रखा और उसपर अपने विरोधी को पटक दिया।
#2 थम्बपिन
आज के समय मे रैसलिंग मैच सही में बेहद खतरनाक हो गए हैं। इसमें शायद ही किसी ने सोचा होगा कि थम्बपिन जैसी छोटी सी चीज खतरनाक हथियार साबित हो सकती है। लेकिन 2016 के एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में क्रिस जैरिको के खिलाफ डीन एम्ब्रोज़ ने ऐसा कर दिखाया।
एम्ब्रोज़ ने मैच के अंत मे थम्बपिन नीचे बिखेर दिए और कई मौकों पर ऐसा दिखाया गया कि एम्ब्रोज़, जैरिको को ऊपर गिरा देंगे और फिर जैरिको को पीठ के बल थम्बपिन पर गिरा दिया। इसके बाद डर्टी डीड्स से एम्ब्रोज़ ने यहां जीत दर्ज की।
#1 स्टील चेन
एक्सट्रीम रूल्स इतिहास का सबसे अच्छा मैच साल 2012 में हुआ, जहां लम्बे समय बाद वापसी कर रहे ब्रॉक लैसनर का सामना जॉन सीना से हुआ। इस मैच में काफी खून बहा और मैच के अंत मे जॉन सीना ने लैसनर के सिर पर स्टील चेन से हमला कर दिया। उसके बाद सीना ने लैसनर को स्टील स्टेप्स पर AA देते हुए जीत दर्ज की। फिनिश के साथ साथ पूरा मैच देखने लायक है। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी