#3 लैडर
Ad
एक दशक पहले की तुलना में आज के दर्शकों ने ढेर सारे लैडर मैच देखें है। इस वजह से किसी एक वन ऑन वन लैडर मैच को चुनना मुश्किल है। लेकिन साल 2009 के एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी जेफ हार्डी और एज ने उम्मीद से बढ़कर काम किया।
इस मैच के कई लम्हें खास थे लेकिन एक जगह जेफ हार्डी ने लैडर को रस्सियों के सहारे उलटा रखा और उसपर अपने विरोधी को पटक दिया।
Edited by Staff Editor