प्रोफेशनल रैसलिंग की एक खास बात है, यहां पर हील और फेस टर्न बढ़िया ढंग से निभाए जाते हैं। आपके दिमाग में नए किरदार के लिए सोच अपने आप बदल जाएगी। लेकिन अगर ये टर्न गलत हुआ तो इससे एक अपरकार्ड रैसलर या फिर किसी सुपरस्टार का करियर खत्म हो सकता है। इसलिए इसे आजमाने के पहले WWE सोच समझकर कदम उठाती हैं। हमने इसके पहले ऐसे कई रैसलर्स देखें हैं जो ख़राब बुकिंग का शिकार हुए हैं और उनपर टर्न सही नहीं हुआ। वैसे भी हर कोई कंपनी का टॉप स्टार तो नहीं बन सकता। उन्हें ऑल राउंड पैकेज होना पड़ता है। आप में इतना लचीलापन होना चाहिए की आप आसानी से दो रूपों में अदला -बदली कर सके। ऐसा करना रैसलर्स की एक काबिलियत है और हम इसका केवल नतीजा देखते हैं, इसे होते हुए नहीं देख सकते। आज के आधुनिक युग में ऐसे कई रैसलर्स हैं जो स्थिति के अनुकूल अपने आप को ढाल लेते हैं। लेकिन फिर कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो चाहे हील हो या फिर फेस, दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पाते। लेकिन ये देखना मजेदार होगा की जब ये रैसलर्स स्विच करेंगे तो कैसा होगा।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम यहां पर उन रैसलर्स की चर्चा करेंगे, जो अपने आप को सफलतापूर्व टर्न कर लें: #5 डीन एम्ब्रोज़ (हील)