WWE में हील या फेस टर्न करने लायक 5 रैसलर्स

ambrose-1486333698-800

प्रोफेशनल रैसलिंग की एक खास बात है, यहां पर हील और फेस टर्न बढ़िया ढंग से निभाए जाते हैं। आपके दिमाग में नए किरदार के लिए सोच अपने आप बदल जाएगी। लेकिन अगर ये टर्न गलत हुआ तो इससे एक अपरकार्ड रैसलर या फिर किसी सुपरस्टार का करियर खत्म हो सकता है। इसलिए इसे आजमाने के पहले WWE सोच समझकर कदम उठाती हैं। हमने इसके पहले ऐसे कई रैसलर्स देखें हैं जो ख़राब बुकिंग का शिकार हुए हैं और उनपर टर्न सही नहीं हुआ। वैसे भी हर कोई कंपनी का टॉप स्टार तो नहीं बन सकता। उन्हें ऑल राउंड पैकेज होना पड़ता है। आप में इतना लचीलापन होना चाहिए की आप आसानी से दो रूपों में अदला -बदली कर सके। ऐसा करना रैसलर्स की एक काबिलियत है और हम इसका केवल नतीजा देखते हैं, इसे होते हुए नहीं देख सकते। आज के आधुनिक युग में ऐसे कई रैसलर्स हैं जो स्थिति के अनुकूल अपने आप को ढाल लेते हैं। लेकिन फिर कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो चाहे हील हो या फिर फेस, दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पाते। लेकिन ये देखना मजेदार होगा की जब ये रैसलर्स स्विच करेंगे तो कैसा होगा।

Ad

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम यहां पर उन रैसलर्स की चर्चा करेंगे, जो अपने आप को सफलतापूर्व टर्न कर लें: #5 डीन एम्ब्रोज़ (हील)

डीन एम्ब्रोज़ ने बेबीफेस के रूप में सभी की कल्पनाओं से ज्यादा अच्छा काम किया है। लूनाटिक फ्रिंज जब द शील्ड का हिस्सा बने तब उनमें बैड गाए का रूप देखने मिला था लेकिन उन्होंने बड़े आसानी से अपने आप को गुड गाए के रूप में ढाला है। आपको एम्ब्रोज़ का स्टाइल पसंद न आएं लेकिन मौजूदा समय में उन्होंने हमे कई यादगार लम्हें दिए हैं। लेकिन फिर इसे हुए काफी समय हो चूका है और अब हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उनका टर्न देखने मिलेगा। द शील्ड के साथ उन्होंने कई बार हमें अपने हील रूप की झलक दी है। वो बुरा रूप बड़े आसनी से निभा सकते हैं और हम उन्हें इसी रूप में देखना चाहते हैं। इस किरदार बदलाव के साथ डीन में काफी बढ़ोतरी होगी और उनका रूप निखर कर आएगा। वैसा अभी उनका रूप फीका पड़ते जा रहा है। #4 एजे स्टाइल्स (फेस) styles-1486333678-800 स्मैकडाउन लाइव पर एजे स्टाइल्स ने सभी की उम्मीदों से ज्यादा अच्छा काम किया है। इस पूर्व WWE चैंपियन ने पिछले साल रॉयल रम्बल पर डेब्यू के बाद से कमाल का काम किया है। सब इनके बेबीफेस रूप की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन फिर इनके हील रूप से सभी को चौंका दिया। हालांकि वो थोड़े समय तक फेस रहे, लेकिन फिर हील चैंपियन बने। लेकिन अब लगता है, बदलाव का समय आ गया है। स्टाइल्स दोनों रूप में काम करने में सक्षम हैं और हमने उनका लम्हा हील रूप देखा है। इसलिए अब समय है उनके फेस टर्न का। स्मैकडाउन को इस समय एक बड़े फेस की सख्त जरूरत है। अगर WWE इस लिस्ट के बाकी टर्न के साथ साथ स्टाइल्स का भी टर्न करवा दें, तो स्टाइल्स सही में "फेस डैट रन्स द प्लेस" कहलाएंगे। #3 जॉन सीना (हील) john-cena-52-1486184771-800 सीना हमेशा कहते हैं, "तुम्हरा समय खत्म और अब मेरा समय शुरू।" अपना 16 वां ख़िताब जीतने के पहले तक सीना के एटीट्यूड में बदलाव देखा गया था। सभी को उनके हील टर्न की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हालांकि इससे उनका सैगमेंट रोमांचक हो गया था। दर्शक के रूप से हम कई सालों से सीना के हील टर्न की संभावनाएं सोच रहे हैं, लेकिन आजतक ये कभी नहीं हो पाया। लेकिन जो आजतक नहीं हुआ वो साल 2017 में हो सकता है। क्रिस जैरिको के साथ इंटरव्यू में हमने सुना की जॉन सीना हील टर्न के लिए तैयार हैं। दर्शक हफ्ते दर हफ्ते इसकी मांग करते हैं, लेकिन ये मांग कभी पूरी नहीं होती। अगर आप सीना को नए रूप और नए जोश के साथ देखना चाहते हैं, तो उनके लिए यही रास्ता सही है। #2 ब्रे वायट (फेस) wyatt-1486333614-800 ब्रे वायट के करियर का सबसे खास लम्हा कुछ साल पहले आया जब उन्होंने रोमन रेन्स के साथ टीम बनाकर एक रात के लिए बेबीफेस बने थे। दर्शकों ने उस लम्हे का खास मजा लिया और ब्रे वायट अपने निस रूप में नेचुरल दिखें। लेकिन फिर भी कंपनी ने उन्हें हील रूप में बुक करते आई है। रैंडी ऑर्टन के साथ उनका काम अच्छा रहा है, लेकिन अब हमें उनका फेस टर्न देखना है। इसपर दर्शकों की जोरदार प्रतिक्रिया मिलेगी जैसा दर्शक देखने चाहते हैं। ब्रे वायट में काबिलियत की कोई कमी नहीं है और वो दोनों रूप में आसानी से अदला बदली कर सकते हैं। बिल्कुल अंडरटेकर की तरह। पैसा कमाने का दूसरा नाम है फेस ब्रे वायट। #1 रोमन रेन्स (हील) rumble-1486333589-800 मौजूदा रोस्टर में रोमन रेन्स की स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है। लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उनका ये हाल है। रोमन रेन्स को लेकर दर्शकों की मानसिकता बदलनी चाहिए। तभी सब रेन्स को पसंद करेंगे। लेकिन ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती। यहां पर विंस मैकमैहन को भी सही कदम उठाने की ज़रूरत है। रोमन रेन्स कमाल के रैसलर हैं और उनमें काबिलियत की कोई कमी नहीं है। उनमे एक गज़ब का कारिज़्मा है लेकिन समस्या ये है कि उनका सही इस्तेमाल नहीं हो रहा। रेन्स हील रूप के लिए ही बने हैं और विंस मैकमैहन इसमें जितनी देरी करेंगे, हालात और खराब होते जाएंगे। वो बॉडी आर्मर पहनते है, उन्हें ख़िताब के लिए कई मौके मिले हैं। वो रॉस्टर के सबसे बड़े रैसलर बन सकते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications