Ad
मौजूदा रोस्टर में रोमन रेन्स की स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है। लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उनका ये हाल है। रोमन रेन्स को लेकर दर्शकों की मानसिकता बदलनी चाहिए। तभी सब रेन्स को पसंद करेंगे। लेकिन ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती। यहां पर विंस मैकमैहन को भी सही कदम उठाने की ज़रूरत है। रोमन रेन्स कमाल के रैसलर हैं और उनमें काबिलियत की कोई कमी नहीं है। उनमे एक गज़ब का कारिज़्मा है लेकिन समस्या ये है कि उनका सही इस्तेमाल नहीं हो रहा। रेन्स हील रूप के लिए ही बने हैं और विंस मैकमैहन इसमें जितनी देरी करेंगे, हालात और खराब होते जाएंगे। वो बॉडी आर्मर पहनते है, उन्हें ख़िताब के लिए कई मौके मिले हैं। वो रॉस्टर के सबसे बड़े रैसलर बन सकते हैं।
Edited by Staff Editor