समोआ जो और ऑथर्स ऑफ पेन
Ad
वैसे तो कई लोग ऑथर्स ऑफ पेन को इतनी तवज्जो दिए जाने पर सवाल करेंगे, मगर आपको ये ध्यान रखना पड़ेगा कि उनके पास अनुभव है, और इस समय जो एक चोट की वजह से आउट ऑफ एक्शन है लेकिन जब वो वापस आएं तो इनको भी अपने साथ ही ला सकते हैं। समोआ जो माइक पर अच्छे हैं और इसी बात का फायदा उठाते हुए वो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जबकि ऑथर्स ऑफ पेन उनके साथ ही रिंग में रहेंगे। सोचिए क्या हो अगर शील्ड और इनके बीच मुकाबला हो और उसमें ये जीत जाएं। इसके बाद तो शील्ड इनसे बदला लेने के लिए भिड जाएँगे, और इन दोनों के बीच हो रहा मैच अपने आप में ही टिकट की सेल्स को इतना बढ़ा देगा कि मज़ा आ जाएगा।
Edited by Staff Editor