#1 द अन्डिस्प्यूटेड एरा
Ad
अगर सैनिटी के अलावा कोई और ग्रुप है जो शील्ड को कड़ी टक्कर दे सकता है तो वो है द अन्डिस्प्यूटेड एरा। एडम कोल, बॉबी फिश और काइल ओ' राइली की ये तिकड़ी असल में NXT पर इतना कोहराम मचाते हैं कि सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिला वर्ग भी इनसे चिंतित और भयभीत है। अगर इन्हें कभी भी मेन रोस्टर में बुलाया जाता है तो ये तब भी अपनी आदतें जारी रखेंगे, और तब एक बार फिर शील्ड एक साथ आएगा इन्हें एक सबक सिखाने के लिए, और ये अलग से कहने की ज़रूरत नहीं कि वो एक ब्लॉकबस्टर सेलआउट मैच और इवेंट होगा। लेखक: हंटर राइट, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor