द शील्ड को इस समय सिर्फ ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर से नहीं बल्कि पूरे रॉ रॉस्टर से काफी तगड़ा कॉम्पिटिशन मिल रहा है। इस हफ्ते रॉ में हमने देखा कि किस तरह पूरे रॉस्टर ने उनपर अटैक कर दिया और ऐसा नहीं है कि ये पहली बार है। इस ग्रुप के पूरे करियर में ये होता रहा है और ये उससे उबरकर आगे आते रहे हैं। डीन एम्ब्रोज़ वाइल्डकार्ड हैं, तो वहीं रोमन रेंस एक पावरहाउस हैं, और सैथ रॉलिंस इस ग्रुप के आर्किटेक्ट हैं। ये तीनों सिंगल्स कॉम्पिटिशन में काफी अच्छा काम कर चुके हैं और इस आर्टिकल में हम उन ग्रुप्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें शील्ड ने बाहर कर दिया:
#5 न्यू ऐज ऑउटलॉज़ और केन
दो मिनट और छप्पन सेकेंड्स में रैसलमेनिया 30 में शील्ड ने न्यू ऐज ऑउटलॉज़ और केन को हरा दिया। एक समय पर अथॉरिटी का साथ दे रहे शील्ड के लिए ये मैच बिल्कुल अलग था और इस मैच के शुरू होते ही इन्होंने इस टैग टीम को धराशाई कर दिया। इस मैच को देखकर आप समझ जाएंगे कि किस तरह शील्ड ने कुछ पलों में हीं अपना सिग्नेचर स्टैम्प देकर इस मैच में अपना प्रभाव छोड़ दिया था।
#4 टीम हैल नो और रायबैक
सर्वाइवर सीरीज में रायबैक के हाथ से WWE चैंपियनशिप का मौका छीन लेने के बाद इन्होंने टीम हैल नो और रायबैक के साथ टीएलसी में एक मैच लड़ा। ये अपने इस डेब्यू मैच से एक महीना पहले ही एक इम्पैक्ट छोड़ चुके थे लेकिन इस मैच में उन्होंने अपने विरोधियों के साथ एक ज़बरदस्त लड़ाई के बाद जीत दर्ज की और उसके बाद कुछ कमाल के मैच हुए।
#3 द न्यू डे
2017 के सर्वाइवर सीरीज में द न्यू डे और द शील्ड ने एक दूसरे के साथ एक मैच लड़ा और इस मैच के पहले दोनों टीम्स ने अपने विरोधियों के शो में जाकर एक दूसरे पर वार भी किए। द न्यू डे ने ये कहा कि ये टीम जल्द ही बिखर जाएगी, लेकिन द शील्ड ने इस शो में एक फ़ास्ट पेस्ड मैच लड़कर जीत दर्ज की थी। ये सर्वाइवर सीरीज की शुरुआत के लिए बेस्ट मैच था।
#2 टीम हैल नो और अंडरटेकर
केन एक बार फिर डेनियल ब्रायन के साथ थे लेकिन इस बार उनके साथ थे द अंडरटेकर जिन्होंने यूनाइटेड किंगडम में द शील्ड से लड़ना चाहा लेकिन वो हाउंड्स ऑफ़ जस्टिस के आगे हार गए और शील्ड का टीमवर्क काम आकर गया। इस मैच को जीतने के बाद उनका डॉमिनेंस काफी बढ़ गया था और वो एक ज़बरदस्त टीम बन गए थे।
#1 एवोल्यूशन
रैसलमेनिया में न्यू ऐज ऑउटलॉज़ और केन को हराकर आई टीम से लड़ने के लिए एवोल्यूशन 10 साल बाद एक साथ आया लेकिन अपने दोनों मुकाबलों में एवोल्यूशन हार गया। आखिरकार शील्ड उस समय टूट गया जब सैथ रॉलिंस ने अथॉरिटी के ऑफर को स्वीकार कर लिया। लेखक: रोहित नाथ; अनुवादक: अमित शुक्ला