#3 द न्यू डे
2017 के सर्वाइवर सीरीज में द न्यू डे और द शील्ड ने एक दूसरे के साथ एक मैच लड़ा और इस मैच के पहले दोनों टीम्स ने अपने विरोधियों के शो में जाकर एक दूसरे पर वार भी किए। द न्यू डे ने ये कहा कि ये टीम जल्द ही बिखर जाएगी, लेकिन द शील्ड ने इस शो में एक फ़ास्ट पेस्ड मैच लड़कर जीत दर्ज की थी। ये सर्वाइवर सीरीज की शुरुआत के लिए बेस्ट मैच था।
Edited by Staff Editor