ये ब्रॉक लैसनर का WWE में आखिरी मैच होगा
2015 वाली स्थिति फिर से बन गई है क्योंकि जिस तरह उस समय ये खबर थी कि ब्रॉक लैसनर WWE को छोड़कर UFC में जा रहे हैं, वही स्थिति अब फिर है। हालांकि उस समय ब्रॉक ने 3 साल का एक्सटेंशन लेकर WWE के साथ 2018 तक का कॉन्ट्रैक्ट कर लिया था, पर इस बार ऐसा नहीं लगता। UFC के मालिक डैना वाइट के मुताबिक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट अगस्त 2018 में समाप्त हो रहा है तो हमें ये देखना पड़ेगा कि क्या वो रैसलमेनिया के बाद ही चले जाएंगे या कुछ समय बाद।
Edited by Staff Editor