सीएम पंक का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 2 महीने दूर हैं ब्रॉक लैसनर
पंक ने नवंबर 2011 से जनवरी 2013 के बीच 434 दिन चैंपियन रहकर दूसरे सबसे लंबे समय तक चैंपियन रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उनसे ऊपर हैं हल्क हॉगन जिन्होंने 1474 दिन तक कोई प्रमुख WWE चैंपियनशिप अपने पास रखी जिसे 1988 में आंद्रे द जायंट ने तोड़ दिया था। रैसलमेनिया 34 तक जाते हुए ब्रॉक 371 दिन चैंपियन रह चुके होंगे और, जिसका मतलब है उन्हें सिर्फ बैकलैश तक इस टाइटल को अपने पास रखना होगा ताकि 11 जून को वो पंक के रिकॉर्ड को तोड़ सकें।
लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor