#2 बतौर रेसलर प्रारंभिक जीवन
जेसिका ने 2008 में रेसलिंग शुरू की थी। कॉलेज खत्म होने के बाद वह रेसलिंग को लेकर काफी ज्यादा सीरियस हो गईं और इस वजह से वह फ्लोरिडा आईं। यहां उन्होंने डडली बॉयज़ (टीम 3D) की एकेडमी में ट्रेेनिंग ली। जेसिका कार ने 2010 में बतौर रेसलर डेब्यू किया था।
इसके बाद उन्होंने 2017 तक बतौर रेसलर काम किया। कुछ समय तक काम करने के बाद फिर जेसिका ने रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी WWE में ट्रायल दिया। फरवरी 2016 में उनका WWE में ट्रायल हुआ था। इसके बाद उनसे रेसलर की जगह रेफरी बनने के बारे में पूछा गया था।
इसपर उन्होंने 'हाँ' कर दी। जेसिका को शुरुआत से ही रेसलिंग पसंद था लेकिन बचपन में ज्यादा वजन होने के वजह से उन्हें लोग चिढ़ाते थे। उन्होंने रेसलिंग जगत में आने के लिए 70 पाउंड से भी ज्यादा वजन कम किया था जो काफी ज्यादा बड़ी बात है।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी चीज़ें जो इस हफ्ते SmackDown में हो सकती है