ड्रू गुलक ने हाल ही में अपना कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद WWE छोड़ दिया है। यह काफी हैरान करने वाली बात है क्योंकि वह अभी हाल ही में स्मैकडाउन में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट का भी हिस्सा थे जहां उन्होंने अपने पूर्व पार्टनर डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच लड़ा था।यह भी पढ़े: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें फैंस अब भूल चुके हैं आपको बता दें, WWE को वर्तमान में फैली महामारी के कारण काफी नुकसान हुआ है और हालिया रिपोर्ट्स की माने तो विंस मैकमैहन ने इस महामारी के वक्त पैसे बचाने के लिए उन सुपरस्टार्स को रिलीज़ करने का फैसला किया जो अपनी मर्जी से WWE छोड़ना चाहते हैं। यही कारण है कि ड्रू गुलक ने WWE के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे न बढ़ाकर कंपनी छोड़ना बेहतर समझा।अब जबकि ड्रू गुलक कंपनी छोड़ चुके हैं, इस आर्टिकल में हम ड्रू गुलक से जुड़ी 5 ऐसे चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जिसके बारे में फैंस नहीं जानते।5.पूर्व WWE सुपरस्टार ड्रू गुलक के बॉयोलॉजी टीचर ने उन्हें CZW से परिचित कराया था View this post on Instagram 215 A post shared by Drew Gulak (@drewgulak) on Aug 2, 2017 at 5:38pm PDTड्रू गुलक फिलाडेल्फिया के रहने वाले हैं और आपको बता दें, इस शहर को रेसलिंग सिटी के नाम से जाना जाता है और यह शहर ECW, शिकारा और CZW जैसे रेसलिंग प्रमोशन का घर है। CZW डेथमैच रेसलिंग के लिए जानी जाती है और गुलक ने साल 2016 में यह खुलासा किया था कि उनके बॉयोलॉजी टीचर पहली बार उन्हें CZW शो में लेकर गए थे।यह भी पढ़े: 5 कारण जो बताते हैं कि क्यों ऑस्टिन थ्योरी ने सैथ रॉलिंस की टीम को ज्वाइन कियाइसके बाद ड्रू गुलक और उनके भाई ने खुद को फैन के रूप में साबित करके CZW शोज के बाद भी वहां रूकने लगे। इस दौरान ये दोनों भाई रिंग को खोलने में बाकी लोगों की मदद किया करते थे और जल्द ही इन दोनों भाइयों ने CZW स्कूल में ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया।