2.पूर्व WWE सुपरस्टार ड्रू गुलक CZW इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक चैंपियन रहे हैं
कई सालों तक टैग टीम डिवीजन में काम करने के बाद ड्रू गुलक ने साल 2009 में सिंगल्स करियर की शुरुआत की थी और वह अप्रैल 2010 में टाइलर वेरिटाज को हराकर नए CZW वायर्ड चैंपियन बने थे। आपको बता दें, गुलक ने रिकॉर्ड 429 दिनों तक CZW वायर्ड चैंपियनशिप अपने पास रखी थी जिसके बाद एआर फॉक्स नाम के एक रेसलर ने जून 2011 में उन्हें हराकर नए CZW चैंपियन बने थे।
1.पूर्व WWE सुपरस्टार ड्रू गुलक का एक्टिविस्ट गिमिक नया नही है
ड्रू गुलक ने 205 लाइव में मुस्तफा अली और सेड्रिक एलेक्जेंडर जैसे हाई-फ्लायर्स क्रूजरवेट्स के खिलाफ नो- फ्लाई जोन कैंपेन की शुरुआत की थी। यह चीज भले ही WWE के लिए नई हो लेकिन ड्रू गुलक इस कैंपेन को CZW में किया करते थे, फर्क सिर्फ इतना है कि CZW में ड्रू गुलक हाई-फ्लाइंग की जगह हिंसा के खिलाफ आवाज उठाते थे और आपको बता दें इस गिमिक ने ड्रू गुलक को CZW में बड़ा हील सुपरस्टार बना दिया था।