शील्ड और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशीप से जुडी 5 बातें

shield2-1466529092-800

शील्ड WWE की एक बड़ी खोज थी और सभी इसे पसंद करते थे। वे इसमें बिज़नस का भविष्य देखते थे। इनका टूटना दुखद था लेकिन तीनों के भविष्य के लिए ऐसा करना ज़रूरी था। अब शील्ड के तीनों सदस्य WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके है। इसलिए हम यहाँ पर उनसे जुडी 5 बातों पर बात करेंगे। #1 3-2-1 रोमन रेन्स ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप तीन बार, सैथ रॉलिन्स ने इसे दो बार और डीन एम्ब्रोज़ ने इसे एक बार जीती है। भविष्य में तीनों और भी कई ख़िताब जीतेंगे, लेकिन फ़िलहाल ये है 3-2-1 के स्टाइल में। अब जब बैटलग्राउंड में शील्ड ट्रिपल थ्रेट मैच के बारे में सुनने मिला है, तो ये आकंड़ा बदलेगा। #2 वेंWWE के एक बड़े स्टेबल बन चुके हैं evolution-1466529268-800 शील्ड स्टेबल के टेनों सदस्य WWE वर्ल्ड हैवीवेट चमपिओं हैं। अक्सर देखा गया है जब भी एक स्टेबल टूटी है तो उसका एक सदस्य चैंपियन बनता है और बाकि गुमनाम हो जाते हैं। जैसे जेफ हार्डी चैंपियन बने और मैट हार्डी चैंपियन नहीं बने। शील्ड अब उस ग्रुप का हिस्सा है जिसमें ईवोलूशन, पूर्व DX और एज/क्रिस्टिन शामिल है। ये सब एक समय पर कभी न कभी चैंपियन थे। इससे शील्ड के तीनों सदस्यों की काबिलियत पता चलती है। #3 एक दूसरे से मुकाबला कर के वे चैंपियन बने all-in-one-night-1466529662-800 ये मजेदार बात है कि शील्ड के तीनों सदस्यों ने एक दूसरे कप पिन कर के अपन पहला ख़िताब जीता। ये सब कुछ ऐसे हुआ: - सैथ रॉलिन्स ने रैसलमेनिया 31 ने रोमन रेन्स को पिन कर के ख़िताब जीता। - सर्वाइवर सीरीज 2015 में रोमन रेन्स ने डीन एम्ब्रोज़ को पिन कर के अपना पहला ख़िताब जीता। - डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिन्स को मनी इन द बैंक में पिन कर के अपना WWE चैंपियनशिप ख़िताब जीता। WWE के मुख्य इवेंट में एक-दूसरे का स्तर बढ़ाने में ये तीनों ही कामयाब रहे हैं। #2 एक ही रात में तीनों वर्ल्ड चैंपियन थे shield-3-1466529797-800 इस साल के MITB सीरीज में शील्ड के तीनों सदस्य एल साथ चैंपियन थे। ये कमाल की बात है। रोमन रेन्स चैंपियन बनकर रिंग में आएं, सैथ रॉलिन्स ने उन्हें हराकर ख़िताब अपने नाम किया, फिर डीन एम्ब्रोज़ ने MITB कैश इन कर के रॉलिन्स को पिन किया और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। इस कैश इन की कल्पना थी, लेकिन इससे शील्ड के कण पूर्व सदस्यों का स्तर ऐसा बढ़ेगा ये मालुम नहीं था। #1 इसके पहले भी तीनों WWE के खिताब की दौड़ में शामिल थे rollins-title2-1466529470-800 शील्ड के सदस्यों और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की एक सबसे अच्छी बात है। रॉयल रम्बल 2015 के बाद से कोई न कोई एक शील्ड सदस्य WWE ख़िताब के साथ ज़रूर था। कई बार दो सदस्य थे। इससे पता चलता है कि WWE इन शील्ड के पूर्व सदस्यों में कितनी रूचि दिखा रही है। लेखक: सैमी शीरन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी