शील्ड WWE की एक बड़ी खोज थी और सभी इसे पसंद करते थे। वे इसमें बिज़नस का भविष्य देखते थे। इनका टूटना दुखद था लेकिन तीनों के भविष्य के लिए ऐसा करना ज़रूरी था।
अब शील्ड के तीनों सदस्य WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके है। इसलिए हम यहाँ पर उनसे जुडी 5 बातों पर बात करेंगे।
#1 3-2-1
रोमन रेन्स ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप तीन बार, सैथ रॉलिन्स ने इसे दो बार और डीन एम्ब्रोज़ ने इसे एक बार जीती है।
भविष्य में तीनों और भी कई ख़िताब जीतेंगे, लेकिन फ़िलहाल ये है 3-2-1 के स्टाइल में। अब जब बैटलग्राउंड में शील्ड ट्रिपल थ्रेट मैच के बारे में सुनने मिला है, तो ये आकंड़ा बदलेगा।