शील्ड स्टेबल के टेनों सदस्य WWE वर्ल्ड हैवीवेट चमपिओं हैं। अक्सर देखा गया है जब भी एक स्टेबल टूटी है तो उसका एक सदस्य चैंपियन बनता है और बाकि गुमनाम हो जाते हैं। जैसे जेफ हार्डी चैंपियन बने और मैट हार्डी चैंपियन नहीं बने। शील्ड अब उस ग्रुप का हिस्सा है जिसमें ईवोलूशन, पूर्व DX और एज/क्रिस्टिन शामिल है। ये सब एक समय पर कभी न कभी चैंपियन थे। इससे शील्ड के तीनों सदस्यों की काबिलियत पता चलती है।
Edited by Staff Editor