ये मजेदार बात है कि शील्ड के तीनों सदस्यों ने एक दूसरे कप पिन कर के अपन पहला ख़िताब जीता। ये सब कुछ ऐसे हुआ: - सैथ रॉलिन्स ने रैसलमेनिया 31 ने रोमन रेन्स को पिन कर के ख़िताब जीता। - सर्वाइवर सीरीज 2015 में रोमन रेन्स ने डीन एम्ब्रोज़ को पिन कर के अपना पहला ख़िताब जीता। - डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिन्स को मनी इन द बैंक में पिन कर के अपना WWE चैंपियनशिप ख़िताब जीता। WWE के मुख्य इवेंट में एक-दूसरे का स्तर बढ़ाने में ये तीनों ही कामयाब रहे हैं।
Edited by Staff Editor