फिन बैलर बने थे पहले यूनिवर्सल चैंपियन
दरअसल कई लोगों को लगता है कि केविन ओवंस WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन है, लेकिन सच्चाई ये है कि फिन बैलर पहले विजेता थे। रॉ के फेटल 4वे मैच में फिन ने सिजेरो, केविन और रूसेव को हराया था। दरअसल उन्हें रोमन का सामना करना था, जिन्होंने खुद फेटल 4 वे मैच में क्रिस जैरिको, सैमी जेन और शेमस को हराया था। इन दोनों डुओ का सामना हुआ, जहां बैलर ने रोमन रो हरा दिया था। इसके चलते फिन को 2016 के समरस्लैम केे पे-पर-व्यू मैच में यूनिवर्सल टाइटल के लिए लड़ने का मौका मिला था। रॉलिंस और बैलर और मुकाबला हुआ, जिसमें फिन ने टाइटल को हासिल किया था। लेकिन, रॉ की नाइट में, बैलर को वो चैंपियनशिप वापस करनी पड़ी, क्योंकि उनके कंधों पर इंजरी हो गई थी, जिसके बाद वो चैंपियनशिप केविंस के पास चली गई थी, जिन्होंने उस मैच के सीरीज में उसके लिए सामना किया था। इसके चलते वो नए और दूसरे यनूवर्सल चैंपियन बन गए।