WWE 27 अप्रैल को जेद्दाह, सऊदी अरब के किंग अब्दुल्लाह इंटरनेशनल स्टेडियम में एक जबरदस्त शो करने वाला है। पहले पहल तो ये शो एकदम नीरस सा लग रहा था, लेकिन हर नई अनाउंसमेन्ट के साथ इस शो की तरफ दिलस्चपी बढ़ती जा रही है। ये शो कम्पनी के पुराने बीस्ट इन द ईस्ट और मैडिसन स्क्वायर गार्डन स्पेशल जैसा ही है। UAE की तरह यहां महिला रैसलर्स का कोई मैच तो नहीं होगा, पर उसके बावजूद ये है इस सबसे बड़े रॉयल रंबल शो की कुछ विशेषताएं:
अंडरटेकर का अगला मैच
अंडरटेकर को पहले रुसेव के साथ इस इवेंट में रूसेव डे यानी 27 अप्रैल को एक कास्केट मैच में लड़ना था, लेकिन बैकस्टेज हीट की वजह से उन्हें हटाकर जैरिको को यहां जगह मिली है। इस बदलाव से शायद ही कोई रूसेव फैन नाराज़ होगा। वैसे तो जैरिको पहले 50 रैसलर्स वाले रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन अब उसकी जगह वो इस मैच की शोभा बढ़ाएंगे। जैरिको ने हाल में ही कैनी ओमेगा के साथ NJPW के रैसल किंगडम शो पर एक 5 स्टार मैच दिया है, तो वहीं रैसलमेनिया 34 पर जॉन सीना के विरुद्ध जीत दर्ज करके टेकर अच्छी फॉर्म में हैं। संभावना: कास्केट मैच के विजेता टेकर होंगे
मेनिया रीमैच
रैसलमेनिया 34 पर जबसे नाकामुरा हील टर्न हुए हैं, तबसे ही उनके किरदार में एक नई जान आ गई है। इस शो पर WWE चैंपियनशिप मैच होना बहुत से फैंस को पसंद नहीं आ रहा है, पर स्टाइल्स और नाकामुरा जब भी रिंग में होते हैं तो वो धमाल करते हैं। वैसे भी उनका रैसलमेनिया मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा था। उम्मीद है इस नए रूप में वो अपने रैसल किंगडम वाले मैच दोबारा लड़ सकेंगे। संभावना: नाकामुरा किसी हीलिश तरीके से मैच जीत जाएंगे।
सबसे अप्रत्याशित मैच
ये दोनों रैसलमेनिया पर अपने मैचेज़ हार गए थे और इन दोनों पर आरोप है कि ये नए टैलेंट को आगे नहीं बढ़ने देते। ये दोनों एक रिंग में हो तो वो मैच ही धमाकेदार होगा, पर ये शायद उतना टेक्निकल और जल्दी खत्म होने वाला मैच ना हो। संभावना: सीना ये मैच हार जाएंगे। लगातार और कम अंतराल पर दो बार हार मिलने से सीना के किरदार में कुछ बदलाव संभावित है।
बीस्ट एक केज में बंद होंगे
इनके बीच के मैच को भले ही कमेंटेटर्स द्वारा बहुत अच्छा कहा गया हो, पर ये उस मैच का सबसे खराब मैच था। इसका फैसला जितना हैरान करने वाला था, उतना ही ये मैच बोरिंग था। क्या होगा जब ये दोनों रैसलमेनिया के बाद फिर लड़ेंगे और वो भी एक केज में? संभावना: लैसनर को ये मैच जीतना चाहिए। वैसे रेंस को भी जीत मिल सकती है, पर लैश्ले की वजह से लैसनर को ही जीतना चाहिए।
सबसे बड़ा रंबल
ये अब तक का सबसे बड़ा रॉयल रंबल है, जिसमें रॉ तथा स्मैकडाउन के सभी रैसलर्स आ जाएंगे, और इसमें पार्ट टाइमर भी आ सकते हैं। इस मैच को जीतने का ईनाम क्या होगा, ये तो मालूम नहीं, पर इसका हिस्सा डॉल्फ ज़िगलर, डेनियल ब्रायन, केन, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रे वायट, कर्ट एंगल, गोल्डस्ट, टाइटस ओ'नील, अपोलो, बैरन कॉर्बिन, न्यू डे, शेल्टन बेंजमीन, चैड गेबल, सिन कारा, मोजो राउली सरीखे कई रैसलर्स होंगे। इसमें बिग शो भी वापसी कर रहे हैं, और रे मिस्टीरिओ के आने की भी संभावना जताई जा रही है। संभावना: डैनियल द्वारा ये मैच जीता जाना चाहिए, ताकि वो ये जता सकें कि वो वापस आ चुके हैं। लेखक: अजय कुमार, अनुवादक: अमित शुक्ला