ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में कई सारी बड़ी चीजें देखने को मिल सकती हैं
Advertisement
WWE 27 अप्रैल को जेद्दाह, सऊदी अरब के किंग अब्दुल्लाह इंटरनेशनल स्टेडियम में एक जबरदस्त शो करने वाला है। पहले पहल तो ये शो एकदम नीरस सा लग रहा था, लेकिन हर नई अनाउंसमेन्ट के साथ इस शो की तरफ दिलस्चपी बढ़ती जा रही है। ये शो कम्पनी के पुराने बीस्ट इन द ईस्ट और मैडिसन स्क्वायर गार्डन स्पेशल जैसा ही है।
UAE की तरह यहां महिला रैसलर्स का कोई मैच तो नहीं होगा, पर उसके बावजूद ये है इस सबसे बड़े रॉयल रंबल शो की कुछ विशेषताएं:
अंडरटेकर का अगला मैच
अंडरटेकर को पहले रुसेव के साथ इस इवेंट में रूसेव डे यानी 27 अप्रैल को एक कास्केट मैच में लड़ना था, लेकिन बैकस्टेज हीट की वजह से उन्हें हटाकर जैरिको को यहां जगह मिली है। इस बदलाव से शायद ही कोई रूसेव फैन नाराज़ होगा। वैसे तो जैरिको पहले 50 रैसलर्स वाले रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन अब उसकी जगह वो इस मैच की शोभा बढ़ाएंगे।
जैरिको ने हाल में ही कैनी ओमेगा के साथ NJPW के रैसल किंगडम शो पर एक 5 स्टार मैच दिया है, तो वहीं रैसलमेनिया 34 पर जॉन सीना के विरुद्ध जीत दर्ज करके टेकर अच्छी फॉर्म में हैं।
संभावना:
कास्केट मैच के विजेता टेकर होंगे