मेनिया रीमैच
रैसलमेनिया 34 पर जबसे नाकामुरा हील टर्न हुए हैं, तबसे ही उनके किरदार में एक नई जान आ गई है। इस शो पर WWE चैंपियनशिप मैच होना बहुत से फैंस को पसंद नहीं आ रहा है, पर स्टाइल्स और नाकामुरा जब भी रिंग में होते हैं तो वो धमाल करते हैं। वैसे भी उनका रैसलमेनिया मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा था। उम्मीद है इस नए रूप में वो अपने रैसल किंगडम वाले मैच दोबारा लड़ सकेंगे। संभावना: नाकामुरा किसी हीलिश तरीके से मैच जीत जाएंगे।
Edited by Staff Editor