सबसे बड़ा रंबल
Ad
ये अब तक का सबसे बड़ा रॉयल रंबल है, जिसमें रॉ तथा स्मैकडाउन के सभी रैसलर्स आ जाएंगे, और इसमें पार्ट टाइमर भी आ सकते हैं। इस मैच को जीतने का ईनाम क्या होगा, ये तो मालूम नहीं, पर इसका हिस्सा डॉल्फ ज़िगलर, डेनियल ब्रायन, केन, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रे वायट, कर्ट एंगल, गोल्डस्ट, टाइटस ओ'नील, अपोलो, बैरन कॉर्बिन, न्यू डे, शेल्टन बेंजमीन, चैड गेबल, सिन कारा, मोजो राउली सरीखे कई रैसलर्स होंगे। इसमें बिग शो भी वापसी कर रहे हैं, और रे मिस्टीरिओ के आने की भी संभावना जताई जा रही है। संभावना: डैनियल द्वारा ये मैच जीता जाना चाहिए, ताकि वो ये जता सकें कि वो वापस आ चुके हैं। लेखक: अजय कुमार, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor