WWE सुपरस्टार डैना ब्रूक और प्रोफेशनल बॉक्सर यूलिसिस डियाज ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए खुद की सगाई की घोषणा कर दी। इस घोषणा के बाद से ही फैंस डैना ब्रूक के मंगेतर यूलिसिस डियाज के बारे में ज्यादा-से-ज्यादा बातें जानना चाहते हैं। इस जोड़ी ने दिसंबर 2019 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और यह जोड़ी सोशल मीडिया पर एक साथ कई पिक्चर्स और वीडियो भी शेयर कर चुकी है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें इग्नोर किये जाने के बाद आखिरकार Raw में पुश मिलना शुरू हो चुका है View this post on Instagram A post shared by Ulysses Diaz (@uly_monster)यूलिसिस डियाज ने डैना ब्रूक को MMA के कुछ गुर सिखाए हैं जो कि डैना ब्रूक को उनके करियर के दौरान काफी मदद करेंगे। इस जोड़ी ने पिछले साल ही अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक कर दिया था लेकिन अभी भी अधिकतर WWE फैंस यूलिसिस डियाज के बारे में नहीं जानते हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो आपको डैना ब्रूक के मंगेतर यूलिसिस डियाज के बारे में पता होनी चाहिए।5- यूलिसिस डियाज WWE ज्वाइन करने के लिए तैयार हैं View this post on Instagram A post shared by Ulysses Diaz (@uly_monster)प्रोफेशनल बॉक्सर, MMA फाइटर और बेयर नकल बॉक्सर के रूप में अपना दबदबा बनाने के बाद यूलिसिस डियाज WWE ज्वाइन करना चाहते हैं और यह हैरानी की बात नहीं है। आपको बता दें, Fightful Select को दिए इंटरव्यू में डैना ब्रूक ने अपने मंगेतर यूलिसिस डियाज के बारे में बात करते हुए कहा कि वह उन्हें WWE का हिस्सा बनते हुए देखना पसंद करेंगी।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स की बीवियां और वो क्या काम करती हैंइस दौरान यूलिसिस डियाज भी अपनी मंगेतर डैना ब्रूक की बातों से सहमत दिखाई दिए और डियाज ने कहा कि यह उनके लिए सपना सच होने जैसा होगा। WWE सालों के दौरान कई MMA फाइटर्स को कंपनी का हिस्सा बना चुकी है, हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि WWE यूलिसिस डियाज को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाना चाहती है या नहीं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!